गिरिडीह : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और झामुमो पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त एक भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. सबकी बारी आएगी. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गावां में एक सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने यह बात कही.
गावां में भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में एक सभा को संबोधित करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी. जिसमें राजेश ठाकुर ने कहा था कि आलमगीर आलम के खिलाफ साजिश रची गई है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही भ्रष्टाचार में लिप्त है. जब किसी बड़े नेता के नौकर के घर से 35 करोड़ मिलते हैं और फिर उनकी पार्टी के लोग कहते हैं कि साजिश रची जा रही है, तो समझा जा सकता है कि भ्रष्टाचार की हद क्या है.
सीएम चंपाई सोरेन के बयान का भी दिया जवाब
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार देश के हजारों करोड़ रुपये ठगकर विदेश में छिपे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने सीएम के बयान पर कहा कि सीएम का बयान हास्यास्पद है. पकड़ा गया चोर पूछता है कि दूसरे चोर को क्यों नहीं पकड़ा गया, यह तो आश्चर्यजनक ही है.