छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेरला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित - No confidence motion in Bemetara

No confidence motion passed in Bemetara: बेमेतरा के बेरला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया.

No confidence motion passed
अविश्वास प्रस्ताव पारित

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:54 PM IST

बेरला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद बेमेतरा में लगातार नगर पंचायत और जनपद पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव जारी किया जा रहा है. बेमेतरा जनपद पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष को अपनी कुर्सी खोनी पड़ी थी. इसके बाद नवागढ़ और मारो नगर पंचायत में भी अध्यक्ष की कुर्सी चली गई. इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुके हैं. बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से पारित हो गया है.

अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव:दरअसल, पखवाड़े भर पहले जनपद पंचायत बेरला के सदस्यगण बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ मनमानी शिकायत कर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन सौंपा था. इसे लेकर बेमेतरा के कलेक्टर ने बिड़ला के एसडीएम को नोडल अधिकारी बनकर 11 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान के लिए दिन तय किया गया था. सोमवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है. इसमें अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया.

उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित:जनपद पंचायत बेरला में कांग्रेस समर्पित अध्यक्ष हीरा वर्मा और उपाध्यक्ष नवाज मुंशी खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है. यहां 25 सदस्यों वाले जनपद पंचायत बेरला में 20 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में और चार ने विपक्ष में मतदान किया है. वहीं, एक मत रिजेक्ट हुआ है. कांग्रेस के पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है.

जगदलपुर में हिलने लगी नगर निगम अध्यक्ष की कुर्सी, बीजेपी पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव
बस्तर में कांग्रेस को झटका, बकावंड जनपद पंचायत में भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव पारित
बेरला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details