डूंगरपुर:जिले के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के लिए बजट नहीं मिलने से बच्चों को उधार की थाली परोसी जा रही है. पिछले 2 माह से कुकिंग कन्वर्जन का बजट नहीं मिल रहा. स्कूलों में मिड डे मील योजना का संचालन करने में परेशानी आ रही है. इसके साथ ही मिड डे मील योजना में मील बनाने वाले कुक कम हेल्पर्स को भी पिछले 2 माह से मानदेय नहीं मिला. इसके चलते उन्हें भी घर चलाने में दिक्कत आ रही है.
मुख्य जिला शिक्षाधिकारी नवीन प्रकाश जैन का कहना है कि दो महीने से बजट नहीं मिला है. इस वजह से परेशानी आ रही है. सरकार को बजट के लिए डिमांड भेजी गई है, बजट आते ही जल्द भुगतान कर दिया जाएगा. सरकारी स्कूलों में स्कूली बच्चों की पोषण स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से मिड डे मील योजना का संचालन किया जा रहा है. जिले के 2244 सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल योजना का संचालन किया जा रहा है. इसमें एक लाख 82 हजार 377 बच्चे योजना का लाभ उठा रहे है, लेकिन डूंगरपुर जिले में पिछले 2 माह से सरकारी स्कूलों में मिड डे मील का बजट नहीं आ रहा. मिड डे मील प्रभारियों को भोजन के लिए उधारी से काम चलाना पड़ रहा है.