उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौथे चरण का चुनाव में नहीं होगी रोडवेज बसों के आवागमन पर रोक, यात्रियों को सफर में नहीं होगी दिक्कत - UPSRTC NEWS

चौथे चरण का चुनाव में रोडवेज बसों के आवागमन पर रोक नहीं होगी. इसके चलते यात्रियों को सफर में दिक्कत नहीं होगी.

no ban on up roadways buses movement in the fourth phase of elections UPSRTC NEWS
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. (फोटो क्रेडिट: ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 9:13 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. इस दौरान यात्रियों के आवागमन को देखते हुए रोडवेज बसों के संचालन पर रोक नहीं रहेगी. चुनाव वाले जिलों में लखनऊ से बसों का संचालन पूर्व की तरह होता रहेगा. इससे यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी. इन जनपदों में लखनऊ से उन्नाव, कानपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, अकबरपुर, बहराइच, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई के बीच संचालित होने वाली बसों का आवागमन जारी रहेगा.

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान वाली तिथियों में बसों के संचालन पर रोक संबंधी कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश हो या अंर्तराज्जीय बस संचालन, सभी जगहों पर रोडवेज बसों का संचालन होता रहेगा. संचालन के लिए साधारण बसें और एसी बसें दोनों उपलब्ध रहेंगी. रोडवेज बसों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को उनकी मंजिल के लिए बसें उपलब्ध होंगी.

बता दें कि सात चरणों में सुरक्षा बलों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए कुल 7051 बसें उपलब्ध कराने का अनुरोध परिवहन निगम से पुलिस मुख्यालय की ओर से किया गया था. प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग संख्या में बसें मांगी गई थीं. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए 608 बसें, 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के लिए 657 बसों की डिमांड थी.

इसी तरह सात मई को तीसरे चरण के लिए 901 बसें मांगी गई थीं जो यूपीएसआरटीसी ने उपलब्ध कराई. अब 13 मई को चौथे चरण के लिए 1235, 20 मई को पांचवें चरण के लिए 1249, 25 मई को छठे चरण के लिए 12651 और अंतिम चरण में एक जून को होने वाले मतदान के लिए 1136 बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. इन बसों के माध्यम से बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस जवानों को मतदान स्थलों तक पहुंचाने में आसानी हो रही है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के कारण आम्रपाली, शहीद एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details