लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. इस दौरान यात्रियों के आवागमन को देखते हुए रोडवेज बसों के संचालन पर रोक नहीं रहेगी. चुनाव वाले जिलों में लखनऊ से बसों का संचालन पूर्व की तरह होता रहेगा. इससे यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी. इन जनपदों में लखनऊ से उन्नाव, कानपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, अकबरपुर, बहराइच, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई के बीच संचालित होने वाली बसों का आवागमन जारी रहेगा.
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान वाली तिथियों में बसों के संचालन पर रोक संबंधी कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश हो या अंर्तराज्जीय बस संचालन, सभी जगहों पर रोडवेज बसों का संचालन होता रहेगा. संचालन के लिए साधारण बसें और एसी बसें दोनों उपलब्ध रहेंगी. रोडवेज बसों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को उनकी मंजिल के लिए बसें उपलब्ध होंगी.