नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की बात नहीं बनी. इसके बाद सोमवार को AAP ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी नेता संजय सिंह, सुशील गुप्ता, संदीप पाठक ने सोमवार को कहा कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर हम लड़ने के लिए तैयार हैं.
इससे पहले भी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा था कि AAP दिल्ली और पंजाब की तरह पड़ोसी राज्य हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसकी तैयारी चल रही है. यही वजह है कि AAP के बड़े नेता चाहे संजय सिंह हो या भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सुशील गुप्ता व अन्य पंजाब और दिल्ली के नेता सभी जुलाई से ही हरियाणा जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
जुलाई में लॉंच हुई थी केजरीवाल की गारंटीः AAP का मानना है कि दिल्ली मॉडल की चर्चा सभी जगहों पर हो रही है. जो पड़ोसी राज्य है, वहां के लोग बखूबी AAP की कार्यप्रणाली, सरकार चलाने के तरीके से वाकिफ हो चुके हैं. इसलिए पूरी उम्मीद है कि दिल्ली से दूरदराज के राज्यों की बजाय पड़ोसी राज्य हरियाणा में चुनाव बेहतर तरीके से लड़ा जाए तो नतीजा पक्ष में आ सकते हैं. पार्टी ने 20 जुलाई को टाउनहॉल मीटिंग कर हरियाणा की जनता के लिए “केजरीवाल की गारंटी” की घोषणा भी कर दी थी.