दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस से AAP का नहीं होगा गठबंधन, जाटलैंड की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP - Haryana assembly elections 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा. सोमवार को AAP ने 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा. (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की बात नहीं बनी. इसके बाद सोमवार को AAP ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी नेता संजय सिंह, सुशील गुप्ता, संदीप पाठक ने सोमवार को कहा कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर हम लड़ने के लिए तैयार हैं.

इससे पहले भी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा था कि AAP दिल्ली और पंजाब की तरह पड़ोसी राज्य हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसकी तैयारी चल रही है. यही वजह है कि AAP के बड़े नेता चाहे संजय सिंह हो या भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सुशील गुप्ता व अन्य पंजाब और दिल्ली के नेता सभी जुलाई से ही हरियाणा जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

जुलाई में लॉंच हुई थी केजरीवाल की गारंटीः AAP का मानना है कि दिल्ली मॉडल की चर्चा सभी जगहों पर हो रही है. जो पड़ोसी राज्य है, वहां के लोग बखूबी AAP की कार्यप्रणाली, सरकार चलाने के तरीके से वाकिफ हो चुके हैं. इसलिए पूरी उम्मीद है कि दिल्ली से दूरदराज के राज्यों की बजाय पड़ोसी राज्य हरियाणा में चुनाव बेहतर तरीके से लड़ा जाए तो नतीजा पक्ष में आ सकते हैं. पार्टी ने 20 जुलाई को टाउनहॉल मीटिंग कर हरियाणा की जनता के लिए “केजरीवाल की गारंटी” की घोषणा भी कर दी थी.

20 प्रत्याशियों की लिस्ट जारीःशनिवार व रविवार को सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया व अन्य नेताओं ने कई सभाएं हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर की. AAP प्रत्याशियों की टिकट जारी करने में सबसे आगे रहती थी, लेकिन इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट जारी करने में पीछे रही. सोमवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन होता नहीं देख पार्टी ने 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की. हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है.

यह भी पढ़ेंःहरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस गठबंधन पर आया राघव चड्ढा का बयान, जानिए क्या कहा

यह भी पढ़ेंःहरियाणा में वोटिंग की तारीख बदली, 8 अक्टूबर को आएंगे परिणाम, जम्मू कश्मीर का भी उसी दिन आएगा रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details