निवाड़ी :निवाड़ी जिला स्थित गढ़कुंडार में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिये खंगार क्षत्रिय समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे हैं. 27 से 29 दिसंबर तक मध्य प्रदेश शासन द्वारा यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटा सा गांव गढ़कुंडार है. इस गांव का नाम यहां स्थित प्रसिद्ध दुर्ग किले के नाम पर पड़ा. ऊंची पहाड़ी पर स्थित यह किला उस समय न केवल बेजोड़ शिल्पकला का नमूना है, बल्कि वीर खंगार महाराजाओं द्वारा कढ़कुंडार के स्वतंत्रता की रक्षार्थ दिये गए बलिदान, त्याग की कर्मस्थली रहा है.
गढ़कुंडार महोत्सव में कैसे पहुंचें
गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचने के लिए निवाड़ी जिला मुख्यालय पर स्थित निवाड़ी रेलवे स्टेशन के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रेलवे स्टेशन से महज 70 किलोमीटर दूरी स्थानीय बस टैक्सी या निजी वाहन से तय करके पहुंचा जा सकता है. रामराजा की नगरी ओरछा से 50 किमी दूर गढ़कुंडार गांव तक पहुंचने के लिए आसान मार्ग उपलब्ध है. यह झांसी के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक किलो में से एक रहस्यमय सुंदर शिल्पकला का नमूना है गढकुंडार का किला है. यह पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही शानदार जगह है.