बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आरक्षण विरोधी के साथ जाकर लालू-तेजस्वी ने किया पाप' रिजर्वेशन पर नित्यानंद राय ने RJD को घेरा - Nityanand Rai - NITYANAND RAI

NITYANAND RAI: आरक्षण को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इसको लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस दल ने आरक्षण का विरोध किया था, आरजेडी उसी के साथ है. कांग्रेस आरक्षण विरोधी है और उनके साथ जाकर लालू-तेजस्वी ने पाप किया है.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 2:32 PM IST

पटना: आए दिन आरजेडी की ओर से मोदी सरकार पर आरक्षण समाप्त करने के आरोप लगाए जाते हैं. ऐसे में पटना पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इसका जवाब दिया और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जमकर कोसा.

'आरक्षण विरोधी के साथ है लालू-तेजस्वी': केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि जिस दल ने गरीबों के आरक्षण का विरोध किया आज आरजेडी उसी दल के साथ हाथ मिलाए हुए है. ऐसे लोगों से हाथ मिलाकर आरजेडी देश को आरक्षण के नाम पर बरगलाने का काम कर रही है. भाजपा पर भ्रामक टिप्पणी कर रहे हैं. कांग्रेस आरक्षण की विरोधी रही है और गरीबों गुरबों की हकमारी में ही विश्वास करती थी. उसके साथ सम्मिलित होकर लालू जी ने पाप किया है. आरक्षण विरोधी अगर कोई है तो कांग्रेस और आरजेडी है.

"मैं लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि जब लोकसभा में आरक्षण पर चर्चा हो रही थी और मंडल कमीशन ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी, तब तत्कालीन कांग्रेस नेता राजीव गांधी ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का विरोध किया था. राजद और कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ हैं. भाजपा ने जनसंघ के जमाने से आरक्षण नीति को स्वीकार किया है. PM मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर आरक्षण नीति को और मजबूत किया है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

'सभी नाटक और दिखावा करते हैं': नित्यानंद राय ने आगे कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने जो पिछड़ों दलितों और गरीबों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया था, उसका भारतीय जनता पार्टी प्रबल समर्थन करती है. पीएम मोदी ने वैसे-वैसे संस्थानों में जहां आरक्षण लागू होने के बावजूद आरक्षण की नीति लागू नहीं हुई थी, वहां भी इसे लागू किया गया. आरजेडी लगातार कांग्रेस की सरकार में रही है क्यों नहीं पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया? क्यों आरक्षण विरोधी कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार में रहे? लालू, तेजस्वी और कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण के घोर विरोधी हैं. वो सभी नाटक और दिखावा करते हैं.

लालू के पोस्ट पर हंगामा:बता दें कि लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि "इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.

ये भी पढ़ें

'PM चाहते हैं कि दलित-पिछड़े और आदिवासी सचिवालय में नहीं शौचालय में बैठें', UPSC लेटरल भर्ती को लेकर तेजस्वी का हमला - Tejashwi Yadav

'UPSC की जगह RSS के जरिए लोकसेवकों की भर्ती..., राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- छीना जा रहा आरक्षण - lateral Entry

'समाज में अभी भी छुआछूत, तो कैसे की जा सकती एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की बात'?- तेजस्वी यादव - SC ST reservation

Last Updated : Sep 3, 2024, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details