समस्तीपुर :बिहार के समस्तीपुर में रविवार को मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरायरंजन स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेजका उद्घाटन किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान नित्यानंद राय सीएम नीतीश कुमार को गुलाब का फूल देते नजर आए. अलग बात है कि मुख्य अतिथि के तौर पर तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद थे.
500 बेड का है हॉस्पिटल : प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के दिन बिहार के मुख्यमंत्री ने सरायरंजन में 500 बेड का हॉस्पिटल का विधिवत्त उद्घाटन किया. आज से आम लोगों के लिए यह हॉस्पिटल समर्पित हो गया है. सरायरंजन थाना क्षेत्र के नर घोंघी में श्री राम जानकी मेडिकल हॉस्पिटल का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी ने विधिवत उद्घाटन किया.
तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन : उद्घाटन समारोह में समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विभूतिपुर के सीपीएम के विधायक अजय कुमार सहित इलाके के सभी विधायक मौके पर मौजूद रहे. हजारों लोगों की उपस्थिति में बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वित्त मंत्री विजय चौधरी ने विधिवत फीता काटकर 500 बेड का हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि आज से यह आम लोगों के लिए अस्पताल समर्पित हो गया है.