पटना:चुनावी साल में नीतीश सरकारएक बार फिर नौकरी और रोजगार में तेजी लाने की कोशिशों में जुट गई है. इसके तहत अलग-अलग विभागों में नियुक्ति शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अगले महीने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां कनीय अभियंता के पद पर चयनित 6341 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन चयनित अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे.
6341 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे सीएम नीतीश: बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित कुल 6341 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 फरवरी को नियुक्ति पत्र देंगे. इस संबंध में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, लघु जल संसाधन, योजना एवं विकास और नगर विकास एवं आवास विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव को पत्र लिख कर नियुक्ति से संबंधित सारी प्रक्रिया शीघ्र संपन्न करने का अनुरोध किया गया है.
जल संसाधन विभाग में 2338 कनीय अभियंता की नियुक्ति:इस बीच जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) के 2338 पदों पर नियुक्ति के लिए तकनीकी सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अधिवेशन भवन पटना में 14 से 19 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इसमें शामिल पदाधिकारियों से विभाग को सकारात्मक रिस्पांस प्राप्त हुआ है. काउंसेलिंग में 228 अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के लिए विभाग द्वारा यह कार्यक्रम पुन: आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.