नालंदाः1जून को होनेवाले आखिरी चरण की वोटिंग को लेकर तमाम सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम नीतीश कुमार भी अपने गढ़ नालंदा में जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमारके चुनाव प्रचार में लगातार जुटे हुए हैं. सीएम ने नालंदा दौरे के दूसरे दिन अस्थावां के बेनार में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने लालू एंड फैमिली पर जमकर निशाना साधा.
'कुछ लोगों के लिए परिवार ही सबकुछ' :सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "कुछ लोगों के लिए उनका परिवार ही सबकुछ है." सीएम ने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि"पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अब अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए परिवार के अलावा कुछ नहीं दिखता जबकि मेरे लिए पूरा बिहार ही परिवार है."
"हम तो 1995 से भाजपा के साथ हैं. बीच में दो बार हम राजद को साथ लिए थे. लेकिन गड़बड़ किया तो हटा दिया. अब हमने तय किया है कि बाएं-दाएं नहीं होने देंगे, साथ रहेंगे. हमारी सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी दी लेकिन इसका श्रेय कोई और लेना चाह रहा है. अगले साल के चुनाव से पहले तक 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. वह लोग कोई काम किया है क्या ? सिर्फ अनाप-शनाप बकते रहता है."नीतीश कुमार मुख्यमंत्री
सीएम ने दिलाई जंगलराज की यादःसीएम नीतीश कुमार ने लालू के शासनकाल की याद दिलाई और कहा कि "2005 से पहले शाम को कोई घर से बाहर निकलता था क्या ? सड़कों की हालत खराब थी. शिक्षा के हालात बिगड़े हुए थे. हमारी सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली का विकास किया गया."
सरकार की उपलब्धियों का किया बखानः सीएम नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धियों का बखान किया और कहा कि "आज महिलाओं को नौकरियों में 35 फीसदी का आरक्षण दिया जा रहा है. छात्र-छात्राओं को साइकिल और पोशाक की योजनाओं के साथ-साथ विद्यालयों का निर्माण कराया.शिक्षकों की बहाली की, जिससे शिक्षा में व्यापक सुधार हुआ."