नीतीश कुमार. (ETV Bharat) पटना: बिहार पुलिस के बेड़े में 117 नये वाहन शामिल किये गये हैं. इन वाहनों से बिहार पुलिस पूरे जिले में गश्ती कर सकेगी. सड़क सुरक्षा यातायात व्यवस्था और मानव व्यापार निषेध के सुदृढ़ीकरण में पुलिस को सहूलियत होगी. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 21 जून को एक अणे मार्ग से इन सभी पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वाहन के बारे में जानकारी लीः मुख्यमंत्री आवास में इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री ने उसका निरीक्षण किया और उसके कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री घूम-घूम कर सभी वाहनों को देखा. इस दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बुके देकर मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया. इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. सभी ने इस पहल की सराहना की.
वाहन का निरीक्षण करते सीएम. (ETV Bharat) सड़कों पर बढ़ेगी निगरानीः बिहार में सड़कों की बेहतर स्थिति होने के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इन नए पुलिस वाहनों के जुड़ने से सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. नए पुलिस वाहनों से सड़कों पर निगरानी बढ़ेगी, जिससे यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सकेगा और दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सकेगी.
ये रहे मौजूदः मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, डीजीपी आरएस भट्टी सहित विभाग के कई आलाधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन वाहनों का सही उपयोग सुनिश्चित करें और जनता को बेहतर सेवा प्रदान करें. उम्मीद जतायी जा रही है कि सरकार की यह पहल राज्य में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ेंःबिहार में 1 जुलाई से नए कानून हो जाएगा लागू, 25000 पुलिस कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण - Criminal Law