खगड़िया:बिहार के खगड़िया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. ऐसे में एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेलदौर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार और परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में 4 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया गया है और बहुत जल्द एक लाख और लोगों को रोजगार दिया जाएगा.
खगड़िया में नीतीश कुमार की सभा:खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर मंत्री विजय चौधरी के साथ एनडीए घटक दल के कई नेता मौजूद रहे. चिलचिलाती धूप में सैकड़ों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे.
"मेरे लिए पूरा बिहार ही परिवार है. बिहार में चार लाख से अधिक नौकरी दे चुके हैं और एक लाख लोगों की नौकरी की प्रक्रिया चल रही है. इसलिए आप लोग दायें बाएं मत देखिए और एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव में विजेता बनाइयेगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
लालू पर परिवारवाद को लेकर हमला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि लालू परिवार सिर्फ परिवार के बारे में सोचता है और हम पूरे बिहार के बारे में सोचते हैं.