पटना :नीतीश कुमार ने बिहार के हर जिले के लिए खजाना खोल दिया है. मतलब पूरे बिहार में सड़क चमचमाएगी. चुनावी साल में नीतीश सरकार ग्रामीण सड़कों पर 17422 करोड़ खर्च करेगी. चुनावी साल में नीतीश सरकार ने कैबिनेट में ग्रामीण इलाकों की सड़कों को चकाचक करने के लिए बड़ा फैसला लिया है.
पूरे बिहार में चमचमाएगी सड़क :37 जिलों में 19867.66 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के उन्नयन, सुदृढ़ीकरण के लिए 17266.28 करोड़ की राशि खर्च करेगी. खगड़िया जिले के लिए पहले से ही राशि स्वीकृत की जा चुकी है यानी कुल 38 जिलों में 17422 करोड़ की राशि नीतीश सरकार चुनावी साल में खर्च करने जा रही है.
किस जिले के लिए कितनी राशि आवंटित हुई ? : मधुबनी में 1236 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के पुनर्निर्माण पर 1221.42 करोड़ की राशि खर्च होगी. औरंगाबाद में 1251 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के पुनर्निर्माण पर 1125.15 करोड़ की राशि खर्च होगी. गया में 1241.99 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों पर 955.75 करोड़ की राशि खर्च होगी.
चुनावी साल में ग्रामीण सड़कें होंगी चकाचक :पटना के ग्रामीण इलाकों में 678 करोड़, सिवान में 603 करोड़, रोहतास में 784 करोड़, वैशाली में 592.85 करोड़, बक्सर में 506 करोड़ की राशि सड़कों के चकाचक करने पर खर्च की जाएगी. इसी तरह अन्य जिलों में भी बड़ी राशि नीतीश सरकार की तरफ से चुनावी साल में ग्रामीण सड़कों के चकाचक करने पर खर्च करने की तैयारी है.