उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेडीयू ने यूपी में बदला अपना अध्यक्ष, अनूप सिंह पटेल को सौंपी गई जिम्मेदारी - UP JDU President Anoop Singh Patel

जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की कमान अनूप सिंह पटेल को सौंप दी है. अब अनूप उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के नए अध्यक्ष होंगे.

जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की कमान अनूप सिंह पटेल को सौंप दी है.
जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की कमान अनूप सिंह पटेल को सौंप दी है. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 9:33 PM IST

लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की कमान अनूप सिंह पटेल को सौंप दी है. अब अनूप उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के नए अध्यक्ष होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने अनूप सिंह पटेल को उत्तर प्रदेश राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त करने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अनूप सिंह को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

जनता दल यूनाइटेड इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन किया और पार्टी 12 सांसद जिताने में सफल हुई. भारतीय जनता पार्टी का भी बिहार में परफॉर्मेंस अच्छा रहा. अब एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. इस एनडीए सरकार में जनता दल यूनाइटेड भी शामिल होगी और उसके भी कई मंत्री बनाए जाएंगे. बिहार में पार्टी मजबूत है और केंद्र में अब एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.

लिहाजा, उत्तर प्रदेश में भी पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बना रही है. यूपी में जनता दल यूनाइटेड को मजबूती देने की जिम्मेदारी अनूप सिंह पटेल को अध्यक्ष पद की कमान सौंप कर दी गई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश का संयोजक मिर्जापुर के सत्येंद्र सिंह को बनाया गया था. उन्हें यूपी की कमान सौंपने पर तीन लाख नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन सत्येंद्र पटेल इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही उन पर कई तरह के आरोप लगाए. एक पार्टी पदाधिकारी की तरफ से उनके खिलाफ एक पत्र भी वायरल हुआ था. इसके बाद ही सत्येंद्र पटेल को हटाने की कवायद शुरू हो गई थी.

उत्तर प्रदेश में जदयू का संयोजक सत्येंद्र पटेल को जब बनाया गया था, उस समय प्रदेश की कमान अनूप सिंह पटेल ही संभाल रहे थे. वही प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन उन्हें हटाकर सत्येंद्र पटेल को पार्टी ने जिम्मेदारी सौंप दी. अब उस फैसले पर पार्टी को पछतावा हुआ. इसके बाद एक बार फिर अनूप सिंह पटेल को ही उत्तर प्रदेश में पार्टी की जिम्मेदारी दी गई है. उम्मीद जताई गई है कि यूपी में अनूप सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें :यूपी में हार के बाद मोदी मंत्रीमंडल से बाहर होंगे कई नाम, नए चेहरों को मिलेगा मौका, जानिए किन दिग्गजों की है चर्चा - Modi Cabinet Reshuffle

ABOUT THE AUTHOR

...view details