पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाने को लेकर हलचल तेज हो गई. फ्लाइट में नीतीश कुमार की सीट तेजस्वी यादव के आगे थी. नीतीश कुमार विंडो वाली सीट पर बैठ थे और उनके बगल की सीट में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय झा बैठे थे.
पहले आगे-पीछे फिर साथ-साथ: वहीं तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार की पीछे वाली विंडो सीट पर बैठे थे और उनके बगल वाली सीट पर उनके पीए और राजनीतिक सलाहकार रहे संजय यादव बैठे थे. वर्तमान में संजय यादव राज्यसभा सांसद हैं. नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं. वहीं तेजस्वी यादव भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं.
टेंशन में बीजेपी!:इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर सियासी भूचाल आ गया और थोड़ी देर के लिए बीजेपी की टेंशन भी बढ़ गई. दरअसल तेजस्वी यादव अपनी सीट से उठकर नीतीश कुमार के बगल में आकर बैठ गए. संजय झा पीछे वाली सीट पर शिफ्ट हो गए. अब चाचा-भतीजे के साथ-साथ बैठने के कारण सुगबुगाहट भी तेज हो गई.
'नीतीश ने मुझे आगे बुलाया'- तेजस्वी: इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि "सलाम-दुआ हुआ, मेरी सीट पीछे थी. बाद में उन्होंने (नीतीश कुमार) मुझे आगे बुलाया. यह सब बातें समय पर की जाती हैं. यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं."