पटना: नीतीश कुमार द्वारा राज्य में महागठबंधन छोड़ने और एनडीए के साथ नई सरकार बनाने के बाद सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल कर लिया है. बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी था, लेकिन एनडीए सरकार ने 129 विधायकों का जुगाड़ कर लिया. उपाध्यक्ष का भी एक वोट जोड़ लें तो अब 130 विधायकों का समर्थन नीतीश कुमार के साथ है. विश्वास मत मिलने से गदगद मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब-जब फ्लोर टेस्ट होता है, नीतीश कुमार की जीत होती है.
लोकसभा की 40 सीटें हम लोग जीतेंगे: आत्मविश्वास से लवरेज मंत्री मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीट हम लोग जीतेंगे. राजद के लोग देखते रह जाएंगे. फ्लोर टेस्ट में खेला होगा मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी. हमलोग खेल नहीं करते हैं. राजद के तीन विधायकों को आप लोगों ने अपने साथ मिलने के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा राजद के विधायक वहां रहकर क्या करते हमलोगों ने बिजली और पानी पहुंचा दिए है.
सीएम किसी भी चीज की जांच करवा सकते हैं:राजद के प्रलोभन देने के आरोप में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ये बेकार की बातें हैं. किसी को कोई प्रलोभन नहीं दिया गया है. इस तरह की किसी बात में सच्चाई है तो उन विधायकों से बात कर लीजिए. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रियों के जांच वाले बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि "मुख्यमंत्री जांच करवाते रहते हैं. यह उनका विशेषाधिकार है. उनको यदि पता चल जाएगा तो हम भी मंत्री हैं, मेरी भी जांच करवा देंगे. मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है. किसी चीज का भी जांच करवा सकते हैं."
इसे भी पढ़ें-