बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12 जुलाई को बिहार कैबिनेट की बैठक, CM नीतीश ने 3 हफ्ते बाद बुलाई मंत्रिपरिषद की मीटिंग - Nitish Cabinet Meeting - NITISH CABINET MEETING

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जुलाई को बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है. अंतिम बार कैबिनेट की बैठक 20 जून को हुई थी. अब 3 सप्ताह बाद राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है.

Nitish Cabinet Meeting
नीतीश कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 11:48 AM IST

पटना:शुक्रवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. 3 सप्ताह बाद होने वाली इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट विभाग की ओर से इसको लेकर लेटर भी जारी कर दिया गया है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शुक्रवार को शाम 4:00 बजे से यह बैठक शुरू होगी.

कैबिनेट की पिछली बैठक में 22 प्रस्ताव पास: 20 जून को जो कैबिनेट की बैठक हुई थी, उसमें कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी थी. बिहार के चार शहरों मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन के प्रस्ताव की सैद्धांतिक सहमति दी गई थी. एसएफसी को व्यावसायिक बैंक, नाबार्ड से कर्ज प्राप्त किए जाने वाले के लिए 12000 करोड़ रुपये की राशि के लिए राजकीय गारंटी प्रदान करने की स्वीकृति दी गई थी.

अनुदान और पद सृजन पर भी लगी मुहर: डीजल अनुदान को लेकर 150 करोड़ रुपये के कार्यान्वयन और निकासी व्यय की स्वीकृति दी गई थी. इसके साथ ही बिहार उच्च न्यायिक सेवा के 140 पदों के सृजन और खेल विभाग में सचिवालय और निदेशालय स्तर के लिए विभिन्न कोटि के कुल 98 पदों की सृजन की स्वीकृति भी दी गई थी.

नौकरी-रोजगार पर हो सकता है ऐलान:वहीं, अब 3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार का जो वादा किया है, उसमें अभी बड़ी संख्या में नौकरी और रोजगार दिया जाना है. ऐसे में सबकी नजर रहेगी कि सरकार कैबिनेट की बैठक में उस पर कोई फैसला लेती है या नहीं. साथ ही बिहार विधानसभा का सत्र भी जल्द शुरू होने वाला है. सरकार ने पेपर लीक को लेकर भी कानून लाने का फैसला किया है. लिहाजा कैबिनेट में भी उसकी स्वीकृति ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details