पटना: बिहार में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार का मामला अटका पड़ा है. अब मंत्रिमंडल विस्तार शीघ्र होने की चर्चा है. सूत्रों की मानें तो 15 मार्च को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंग्लैंड दौरे पर गए थे. अब मुख्यमंत्री वापस लौट चुके हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा.
सीट शेयरिंग को लेकर फंसा था पेचः मंत्रि मंडल विस्तार नहीं हो पाने का मुख्य कारण लोकसभा के लिए सीट शेयरिंग नहीं हो पाना माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार अभी तक एनडीए में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही थी. कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग पर सहमति बन गयी है. इसलिए अब नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना तय है.
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं.
आचार संहिता से पहले मंत्रि मंडल विस्तारः जिन नेताओं को कैबिनेट में जगह मिलेगी वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जिनको लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा उन्हें कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. ऐसे में राजनीतिक दल पहले सीट शेयरिंग पर सहमति बना लेना चाहते हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक 16 मार्च से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना है. संभव है कि आचार संहिता लगने से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार कर लेंगे.
क्या कहना है जदयू और भाजपा नेताओं काः भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश दौरे पर गए थे और वह वापस लौट चुके हैं. मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है वैसे तो कैबिनेट का एक विस्तार हो चुका है एक और विस्तार होना है आने वाले दो-तीन दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा." जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि "मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का कार्य क्षेत्र है समय आने पर मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. सीट शेयरिंग का इंतजार सबको है."