उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव की सीटों पर निषाद पार्टी ने अपने विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी - UP Assembly By Election - UP ASSEMBLY BY ELECTION

निषाद पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी 10 सीटों पर अपने विधायकों की जिम्मेदारी तय कर दी है. ये एनडीए के उम्मीदवारों को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.

Photo Credit- ETV Bharat
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 4:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम आदमी (निषाद पार्टी) ने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी 10 सीटों पर अपने विधायकों को प्रभार सौंप दिया है. बीजेपी ने भी अपनी तरफ से विधायकों को सीटों को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी की तरफ से उन्हें दायित्व दिया गया है. यह सभी विधायक जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, वहां पर अभी से मेहनत में जुटेंगे और एनडीए के उम्मीदवारों को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद की तरफ से किस विधानसभा सीट पर किस विधायक को जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसकी सूची जारी की है. चौरी चौरा से विधायक इंजीनियर सरवन निषाद को मझवां विधानसभा, सुल्तानपुर सदर से विधायक राज बाबू उपाध्याय को कटेहरी विधानसभा, करछना से विधायक पियूष रंजन निषाद को फूलपुर विधानसभा, मेहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी को मिल्कीपुर विधानसभा की जिम्मेदारी दी गयी है.

वहीं ज्ञानपुर से विधायक विपुल दुबे को कुंदरकी विधानसभा, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को मीरापुर विधानसभा, तमकुही राज विधायक असीम राय को गाजियाबाद विधानसभा, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय को खैर विधानसभा, शाहगंज विधायक रमेश सिंह को करहल विधानसभा और बांसडीह से विधायक केतकी सिंह को सीसामऊ विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा है कि जिन सीटों पर उपचुनाव होना है इसकी घोषणा निर्वाचन आयोग की तरफ से कभी भी की जा सकती है. ऐसे में हमें पहले से ही तैयार रहना होगा. अभी से तैयारी का फायदा आने वाले चुनाव में जरूर मिलेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. उन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में सभी पार्टियां अभी से मजबूती में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें-अलीगढ़ में CM योगी बोले- कांग्रेस-सपा के अंदर जिन्ना की आत्मा, बेटियों से अभद्रता करने वालों को रास्ते में मिलेंगे यमराज - CM Yogi Adityanath in Aligarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details