इंदौर।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत रैंकिंग जारी की जाती है. ये रैंकिंग निर्धारित विभिन्न मापदंडों के आधार पर तैयार परिणाम के आधार पर जारी की जाती है. ये मापदंड पूर्व निर्धारित 5 अलग-अलग भागों पर आधारित होते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन द्वारा जारी रैंकिंग में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने उल्लेखनीय स्थान हाससिल किया है. लेकिन इंदौर आईआईटी को झटका लगा है.
डीएवीवी को मिली 50वीं रैकिंग
NIRF द्वारा जारी की गई रैंकिंग में इस बार एक नई कैटेगरी के तहत भी रैंकिंग जारी की गई है. जिसमें स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय देशभर के विश्वविद्यालय में 50वें स्थान पर है. वहीं इस कैटेगरी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय है, जिसे स्थान मिला है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ए प्लस ग्रेड में आता है. बड़ी संख्या में राज्य शासन द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का संचालन इस विश्वविद्यालय में किया जा रहा है.
ALSO READ: |