बूंदी. शहर में महिलाओं एवं बालिकाओं से छेड़छाड़ एवं छींटाकशी करने वाले मनचलों की अब खैर नही है.जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में महिलाओं और लड़कियों पर छींटाकशी और छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को लेकर विशेष अभियान 'ऑपरेशन गरिमा' की शुरुआत की है. अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बून्दी शहर मे 'निर्भया स्कवायड' का गठन किया है. निर्भया स्क्वाड में सादा कपड़ों में पुरूष व महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी जो महिलाओं और लड़कियों को छेड़ने वाले मनचलों पर नजर रखेंगे. महिला स्क्वाड प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक असामाजिक तत्वों, बदमाशों, मनचलों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई करेगी.
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं महिला अपराधों में कमी लाने के उधेश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति उमा शर्मा के सुपरविजन मे 'ऑपरेशन गरिमा' अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत शहर में अब राह चलते या अन्य किसी भी माध्यम से महिला, बच्चे, बच्चियों के साथ कोई छेड़छाड़ और गलत हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभियान के तहत किसी भी प्रकार की घटना की तुरंत सूचना देने पर भी तुरंत कार्रवाई होगी.
पढ़ें: राहगीरों से लूटपाट करने वाले लुटेरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 गिरफ्तार
मनचलों की अब खैर नहीं: विशेष अभियान के तहत शहर में स्कूल-कॉलेजों के आसपास बेवजह घूमने वाले मनचलों की अब खैर नहीं. ऐसे लोग अब पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे. मनचलों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से विशेष पहल करते हुए निर्भया स्कवायड (महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल) टीम का गठन किया गया है.
सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी : इस टीम में सादा कपड़ो में 2 पुरुष काँस्टेबल व 4 महिला कांस्टेबल शामिल है, जो दो पहिया वाहन से नियमित गश्त कर शहर में अकारण घूमने वाले बदमाशों व मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. ताकि बालिकाओं व महिलाओं के विरुद्ध होने वाली छेड़छाड व असम्मानजनक व्यवहार सहित अन्य अपराधों पर लगाम लगने के साथ ही उनको सुरक्षा प्रदान की जा सके.