रायपुर/भिलाई :छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रदेशव्यापी अभियान चलाया गया था.जिसमें 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक इस अभियान की मदद से गुमशुदा बालक बालिकाओं को ढूंढा गया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों और जिलों में नामांकित नोडल अधिकारियों ने गंभीरता से कार्य किया. अभियान छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों जैसे तेलंगाना, महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,ओडिशा,दिल्ली और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में चलाया गया. जिसमें दूसरे राज्यों से बच्चों को खोजने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
504 गुमशुदा बच्चों को ढूंढने में सफलता :अभियान के दौरान जिलों में गठित पुलिस टीम ने हर संभावित स्थानों पर जाकर गुमशुदा बच्चों की बरामदगी की. पूरे अभियान में 50 बालक और 454 बालिकाओं यानी कुल 504 गुमशुदा बच्चों को ढूंढा गया. जिसमें सर्वाधिक जिला दुर्ग के 93, बलौदाबाजार 58, बिलासपुर के 41 और दूसरे जिलों के गुमशुदा बच्चे शामिल हैं.इस अभियान की विशेषता ये रही कि कई साल पहले गुम हो चुके बच्चों को भी पुलिस ने ढूंढ निकाला.जिन्हें उनके परिजनों को सौंपा गया है.
दुर्ग जिले के 93 बच्चे मिले :दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछले 1 माह में दुर्ग पुलिस ने वर्षों से लापता करीब 93 बच्चों को देशभर से राज्यों से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा. अपनों को देखकर परिजनों की खुशियों के आंसू निकल पड़े. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( क्राइम ) डॉ अनुराग झा ने बताया कि जिले के सभी थाना चौकियों में कई वर्षों से गुम हुए बालक-बालिकाओं को खोजा गया है.