मंडी: जिला में 9 नई उचित मूल्य की नई दुकानें खुलने जा रही हैं. ये दुकानें उन पंचायतों में खुलेंगी जहां या तो उपभोक्तओं की संख्या ज्यादा है या फिर उपभोक्ताओं को 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर राशन लाना पड़ रहा है. पंचायतों से मिले प्रस्तावों के बाद विभाग ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक आवेदक आगामी 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जिला नियंत्रक विजय सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में मंडी जिला में 847 उचित मूल्य की दुकानें संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा 9 और पंचायतों में नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने के प्रस्ताव विभाग के पास पहुंचा है. सदर विकास खंड के निचली सुराड़ी, बालीचौकी के रेहकूलधार व बांधी, द्रंग के अप्पर बनेहड़, गोपालपुर के मनवाणा व तरंडोल, गोहर के गुढाहर, धर्मपुर के दलौट और विकास खंड बल्ह के तहत पड़ने वाले डोह गांव में उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है. आवेदकों के लिए न्यनतम योग्यता दसवीं पास रखी गई है. विभाग के तय नियमों के आधार पर स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभाएं, एकल विधवा नारी, दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक व शिक्षित बेरोजगार को प्राथामिकता दी जाएगी.