झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह पुलिस ने बढ़ाया जिले का मान, देश के तीन बेस्ट थाना में हुआ निमियाघाट का चयन - NIMIYAGHAT POLICE STATION

गिरिडीह के निमियाघाट थाने को देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना गया है.

Nimiyaghat police station
निमियाघाट थाना के पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 3:18 PM IST

गिरिडीह: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में गिरिडीह के निमियाघाट थाना का चयन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निमियाघाट को वर्ष 2024 के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना है. 29 नवंबर को इस थाने के तत्कालीन एसएचओ राणा जंग बहादुर को ओडिशा के भुवनेश्वर में सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए सब इंस्पेक्टर राणा जंग बहादुर भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं और कार्यक्रम से पहले यहां रिहर्सल भी कर चुके हैं.

किन चीजों को देखकर मिलता है पुरस्कार

यहां बताया गया कि गृह मंत्रालय की टीम हर साल देश भर के विभिन्न जिलों के विभिन्न थानों का निरीक्षण करती है. निरीक्षण के दौरान यह देखा जाता है कि पुलिस आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती है, थाना परिसर की साफ-सफाई कैसी है, थाने में आने वाले आगंतुकों के बैठने की क्या व्यवस्था है.

निमियाघाट थाने से जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

इसके अलावा गिरफ्तार होने वाले आरोपियों के लिए लॉकअप कैसा बनाया गया है, कार्यरत पुलिस कर्मियों के फिट रहने के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है, आगंतुकों के लिए पेयजल की व्यवस्था है या नहीं, शौचालय की व्यवस्था है या नहीं, दिव्यांगों के लिए किस तरह की व्यवस्था है, अनुसंधान करने वाले पदाधिकारियों के लिए अलग से कक्ष, सीसीटीवी, फायर सेफ्टी की क्या व्यवस्था की गई है. इसका निरीक्षण करने के बाद टीम द्वारा थाने को अंक दिए जाते हैं जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन किया जाता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने जब निमियाघाट थाने का निरीक्षण किया तो यहां ऐसी सारी व्यवस्थाएं पाई गईं.

सब कुछ मिला बेस्ट : सुमित

डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि निमियाघाट थाना पहुंचने वाले लोगों की बातों को न सिर्फ यहां पदस्थापित पदाधिकारी बेहतर तरीके से सुनते हैं बल्कि फरियाद पर कार्रवाई भी होती है. यहां कर्मियों के फीट रखने के लिए ओपेन जिम की व्यवस्था है. महिला डेस्क है, जिसमें हर वक्त महिला पुलिस पदाधिकारी रहती है. इसके अलावा महिला और पुरुष बंदियों के लिए अलग-अलग हाजत हैं. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय है.

फरियादियों की बातों पर रखा जाता है ध्यान : थानेदार

इस थाना के वर्तमान के प्रभारी सुमन कुमार बताते हैं कि यहां पर आने वाले हरेक फरियादी से मधुर व्यवहार किया जाता है. महिला फरियादियों के लिए महिला पदाधिकारी यहां हर वक्त तैनात रहती हैं.

यह भी पढ़ें:

गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाना पर किया हमला, फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है मामला

साहिबगंज का मिर्जाचौकी थाना झारखंड में सबसे बेहतर पुलिस स्टेशन, पूरे देश में मिला सातवां स्थान

रांची में 53 पुलिसकर्मियों की थाना बदली, नगड़ी थाने की पूरी टीम ही बदल दी गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details