छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में निकाय चुनाव का दंगल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना - CG NIKAY CHUNAV

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेसी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

Bhupesh Baghel targeted BJP
भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पक्ष में किया प्रचार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 10:54 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दोनों प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार की कमान संभालने अब स्टार प्रचारक भी मैदान पर उतर चुके हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ दौरे पर रहे.

डोंगरगढ़ में भूपेश ने बीजेपी को घेरा : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ के गोल बाजार चौक में नगर पालिका अध्यक्ष और शहर के 24 वार्डों के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. मंच से भूपेश बघेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना सादा. भूपेश ने योजनाओं के संचालन में वादा खिलाफी करने का आरोप भी लगाया. भूपेश बघेल ने निकाय टुनाव को लेकर कांग्रेस की स्थिति को प्रदेश भर में मजबूत बताया है.

डोंगरगढ़ में भूपेश बघेल की चुनावी सभा (ETV Bharat Chhattisgarh)

युवा और महिलाएं कांग्रेस की सभाओँ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, क्योंकि 13 महीने की भाजपा सरकार से सभी त्रस्त है. व्यापार और व्यवसाय चौपट है. ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा का काम नहीं चल रहा है. शहरी क्षेत्र में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं चल रहा है. इस क्षेत्र में सुनने को मिल रहा है कि बिजली कटौती बहुत हो रही है. किसानों को खाद, यूरिया और डीएपी नहीं मिल रहा है. जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़


कांग्रेस ने चुनावी प्रचार किया तेज :नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार अलग अलग क्षेत्रों में आमसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के डोंगरगढ़ में उन्होंने आम सभा को संबोधित किया, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी और स्थानीय जनता मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में टी पॉलिटिक्स, बीजेपी का चाय वाला प्रत्याशी और सियासी उबाल
डॉ चरणदास महंत बोले, "अगला चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे तो निश्चित ही जीत होगी"
धमतरी में आयकर विभाग की छापेमारी, सर्राफा व्यापारी के घर और दुकान में कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details