अंबेडकरनगर : देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में एनआईए की टीम ने एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा है. कई घंटे पूछताछ के बाद एनआईए की टीम उसे अपने साथ ले गई. आरोपी के विरुद्ध हैदराबाद में आतंकवाद निरोधक अधिनियम और देश के खिलाफ साजिश रचने में शामिल होने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दरवेश पुर निवासी लालचंद के खिलाफ हैदराबाद में एनआईए ने 2023 में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. लालचंद की तलाश में बुधवार की सुबह ही एनआईए की टीम उसके घर पहुंची. एनआईए का सर्च अभियान इतना गोपनीय था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी भनक नहीं लगी. एनआईए ने सुबह करीब 6 बजे से दोपहर तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे तक सर्च अभियान चलाया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम ने घर का सर्च अभियान चलाने के साथ ही बैंक खातों का डिटेल भी एकत्रित की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लालचंद को विदेशी फंडिंग भी हुई है. लालचंद कर्नाटक में पोर्ट पर काम करता था.
हैदराबाद में दर्ज है मुकदमा :सूत्रों के मुताबिक,लालचंद के खिलाफ एनआईए ने 2023 में मुकदमा संख्या RC 02/2023 के तहत हैदराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था. लालचंद के खिलाफ 120बी, 121ए आफ आईपीसी 1860, UA(PA) एक्ट 1967, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मुकदमा दर्ज है. इसी मुकदमें में एनआईए को लालचंद की तलाश थी.
चार सदस्यीय टीम ने मारा छापा :सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लालचंद की तलाश में आई एनआईए की टीम में चार सदस्य शामिल थे. इस टीम में लखनऊ और हैदराबाद के अधिकारी शामिल थे. एनआईए की टीम ने कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया. जिले में एनआईए की छापेमारी काफी गोपनीय रही. ग्रामीणों का कहना है कि पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद एनआईए लालचंद को अपने साथ लेकर गई. एनआईए की छापेमारी को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जानकारी न होने की बात कही. इस बारे में एसपी डॉ कौस्तुभ से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव न होने न कारण बात नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें : रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामला: NIA का मुख्य आरोपियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण, 29 से अधिक स्थानों की ली तलाशी - Rameshwaram Cafe Blast
यह भी पढ़ें : NIA ने रामलिंगम हत्या मामले में तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जगहों पर की छापेमारी - Ramalingam murder case