जींद: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के गुर्गे दिनेश उर्फ टापा के घर छापेमारी की. जींद की रामबीर कॉलोनी में बने दिनेश के मकान में एनआईए की टीम ने करीब साढ़े 5 घंटे तक छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम गैंगस्टर दिनेश के घर से उनकी मां का फोन, मकान की रजिस्ट्री, बैंक खातों की कॉपी लेकर गई है.
नीरज बवाना गैंग के गुर्गे के घर NIA की छापेमारी: बता दें कि जींद की रामबीर कॉलोनी का दिनेश उर्फ टापा हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है. वो नीरज बवाना गैंग का सदस्य है. करीब दस साल से वो तिहाड़ जेल में ही सजा काट रहा है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम में 2 महिला पुलिसकर्मियों समेत करीब 12 लोग शामिल थे.
करीब साढ़े 5 घंटे चली रेड: बता दें कि दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. उसका भाई जॉनी इटली में रहता है. कुछ दिन पहले ही वो यहां आया था और चार दिन पहले ही वो इटली वापस चला गया. दिनेश का छोटा भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है. एनआईए की टीम दिनेश उर्फ टापा के आवास पर किस सिलसिले में सर्च अभियान चलाया. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा गया है.