हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में नीरज बवाना गैंग के गुर्गे दिनेश के घर NIA की छापेमारी, मां का फोन और जमीन की रजिस्ट्री साथ ले गई टीम - NIA RAIDS IN JIND

NIA raids in Jind: NIA की गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के गुर्गे दिनेश उर्फ पापा के घर छापेमारी जारी है.

NIA raids in Jind
NIA raids in Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 10:44 AM IST

जींद: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के गुर्गे दिनेश उर्फ टापा के घर छापेमारी की. जींद की रामबीर कॉलोनी में बने दिनेश के मकान में एनआईए की टीम ने करीब साढ़े 5 घंटे तक छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम गैंगस्टर दिनेश के घर से उनकी मां का फोन, मकान की रजिस्ट्री, बैंक खातों की कॉपी लेकर गई है.

नीरज बवाना गैंग के गुर्गे के घर NIA की छापेमारी: बता दें कि जींद की रामबीर कॉलोनी का दिनेश उर्फ टापा हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है. वो नीरज बवाना गैंग का सदस्य है. करीब दस साल से वो तिहाड़ जेल में ही सजा काट रहा है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम में 2 महिला पुलिसकर्मियों समेत करीब 12 लोग शामिल थे.

जींद में नीरज बवाना गैंग के गुर्गे दिनेश के घर NIA की छापेमारी, सुरक्षा कड़ी (Etv Bharat)

करीब साढ़े 5 घंटे चली रेड: बता दें कि दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. उसका भाई जॉनी इटली में रहता है. कुछ दिन पहले ही वो यहां आया था और चार दिन पहले ही वो इटली वापस चला गया. दिनेश का छोटा भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है. एनआईए की टीम दिनेश उर्फ टापा के आवास पर किस सिलसिले में सर्च अभियान चलाया. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा गया है.

तिहाड़ जेल में बंद है दिनेश: दिनेश दिल्ली की तिहाड़ जेल से 2019 में पेरोल पर आया था और उसके बाद वो कई साल फरार रहा. पिछले साल ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ा. फिलहाल वो तिहाड़ में बंद है. इस मामले में दिनेश के भाई दीपेश ने बताया कि उनके परिवार का दिनेश से कोई मतलब या संपर्क नहीं है. बहुत सालों से उन्हें दिनेश की कोई जानकारी नहीं है. दिनेश की मां बाला देवी ने बताया कि उन्होंने दिनेश को बेदखल भी किया हुआ है.

थाना शहर प्रभारी ने की पुष्टी: थाना शहर प्रभारी मनीष ने एनआईए के छापेमारी की पुष्टी की. उन्होंने बताया "एनआईए की टीम ने उनसे सुबह पुलिस सहायता मांगी थी. जिसके बाद पुलिस की टीम भेज दी थी. अब एनआईए ने क्या कर्रवाई की है और किस लिए की है. इस बात की कोई जानकारी नहीं है."

ये भी पढ़ें- शिकंजे में लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा संपत नेहरा, हिसार के हांसी कोर्ट में किया गया पेश, पुलिस रिमांड में भेजा गया

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ बम ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली धमाके की जिम्मेदारी, कहा- प्रोटेक्शन मनी नहीं दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details