झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारसनाथ की तराई में NIA की दबिश, निशाने पर नक्सलियों के पनाहगार - NIA raid in Giridih - NIA RAID IN GIRIDIH

NIA raid in Giridih. नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का काम केंद्र और राज्य की एजेंसियों ने किया है. एनआईए भी नक्सलियों से जुड़े मामलों में कार्रवाई करती रही है. इसी तरह एक बार फिर एनआईए ने गिरिडीह के पीरटांड़ इलाके में दबिश दी है.

NIA raid in Giridih
एनआईए कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 20, 2024, 7:23 AM IST

गिरिडीह : पारसनाथ का इलाका नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में से एक रहा है. इस इलाके के कई नक्सली देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंक फैलाते रहे हैं. राज्य सुरक्षा एजेंसी के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी भी लगातार छापेमारी करती रही है. पिछले 7-8 सालों से एनआईए भी जिले के इस इलाके में छापेमारी करती रही है. एनआईए उन मामलों की भी जांच करती रही है जो नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा वसूले गए लेवी और फिर लेवी के पैसे के निवेश से जुड़े हैं. इस बार फिर एनआईए की टीम ने मधुबन में छापेमारी की है.

एनआईए की टीम ने इलाके के चार लोगों के घरों की तलाशी भी ली है. तलाशी के दौरान टीम को अहम जानकारियां भी मिली हैं. टीम ढोलकट्टा, दलनचलकारी इलाके में भी गई और कई लोगों से पूछताछ की.

कइयों को थमाया नोटिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मधुबन और पीरटांड़ थाना क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस भी तामील कराया गया है. जिन लोगों को नोटिस तामील कराया गया है, उन्हें एक सप्ताह बाद रांची कार्यालय बुलाया गया है.

एमएसएस के लोगों से भी पूछताछ

सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने मजदूर संगठन समिति से जुड़े तीन-चार लोगों के घरों की भी तलाशी ली है. कई लोगों से पूछताछ भी की गई है. एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि समिति के सदस्यों की गतिविधियां क्या हैं. दूसरी ओर, वह उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो नक्सलियों को लेवी देते हैं. वहीं उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जो नक्सलियों को पनाह देते हैं.

यह भी पढ़ें:कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी - NIA raids

यह भी पढ़ें:पीएलएफआई को मजबूत करने से जुड़ा केसः एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट, दो लोगों पर वसूली का आरोप - Naxalite organization PLF

यह भी पढ़ें:झारखंड दौरे पर एनआईए डीजी, आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा - NIA DG Sadanand Vasant Date

ABOUT THE AUTHOR

...view details