भोपाल।मध्यप्रदेश में एक बार फिर एनआईए (National Investigation Agency) ने कार्रवाई शुरू की. खालिस्तानी गैंगस्टर से गठजोड़ मामले में एनआईए ने चार राज्यों में छापे मारे हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर सोमवार सुबह से कार्रवाई शुरू हुई. मध्यप्रदेश के बड़वानी और खंडवा और भोपाल जिले में छापे मारे गए. सूत्रों के अनुसार बड़वानी और खंडवा में अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई की गई है.
भोपाल से उठाए युवक से गुप्त स्थान पर पूछताछ जारी
एनआईए छापेमारी के दौरान गैंगस्टर और आतंकियों के बीच नेक्सस की पड़ताल कर रही है. देश में 30 से अधिक ठिकानों पर सर्चिंग जारी है. मध्यप्रदेश के बड़वानी और खंडवा को अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है. यहां से खालिस्तानी गैंगस्टर्स को हथियारों की सप्लाई होती है. राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के खानू गांव से एनआईए की टीम ने एक युवक को उसके घर से उठाया है. उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है.
ALSO READ: |