हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, सरकार को दी भूख हड़ताल की चेतावनी - NHM employees strike in Haryana - NHM EMPLOYEES STRIKE IN HARYANA

NHM employees strike in Haryana: हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है. कर्मचारियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग जल्द ही पूरी नहीं हुई तो वो भूख हड़ताल कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

NHM employees strike in Haryana
NHM employees strike in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 4, 2024, 9:19 PM IST

चरखी दादरी/भिवानी: हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल (NHM employees strike in Haryana) जारी है. जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में अनट्रेंड कर्मचारी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग जल्द ही पूरी नहीं हुई तो वो भूख हड़ताल कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. बता दें कि एनएचएम कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.

हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल: भिवानी में एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले स्थानीय लघु सचिवालय के सामने कर्मचारियों ने धरना दिया. उन्होंने धरने के 10वें दिन विधायक घनश्याम सर्राफ एवं सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह को मांगपत्र सौंपा. एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के भिवानी अध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण, 7वें वेतन आयोग, एलटीसी का भुगतान, मेडिकल लीव, कैशलेस बीमा, ईएल/सीएल, पुरानी तबादला नीति को लागू करने की मांग कर रहे हैं.

सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप: उन्होंने कहा कि लंबे समय से एनएचएम कर्मचारी सरकार की अनदेखी झेल रहे हैं. अब मजबूर होकर उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब एनएचएम कर्मचारी सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं. वो अपना हक मिलने तक पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में करीब 18 हजार एनएचएम कर्मचारी हैं.

भूख हड़ताल की दी चेतावनी: भिवानी में 550 के करीब हैं. जो कि सरकार के आदेशों पर गर्भवती महिलाओं के पोषण व इनको समय पर इलाज व बच्चों के टीकाकरण जैसी सुविधाएं उनके घर-द्वार तक ही पहुंचाकर प्रदेश को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने पर उतारू है, जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ANM की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, भूख हड़ताल और विधानसभा घेराव की दी चेतावनी - ANM Strike in Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी सभी मांग, सोमवार से ई-दिशा व तहसील के कामकाज में आएगी तेजी - Computer operators strike

ABOUT THE AUTHOR

...view details