चरखी दादरी/भिवानी: हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल (NHM employees strike in Haryana) जारी है. जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में अनट्रेंड कर्मचारी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग जल्द ही पूरी नहीं हुई तो वो भूख हड़ताल कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. बता दें कि एनएचएम कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.
हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल: भिवानी में एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले स्थानीय लघु सचिवालय के सामने कर्मचारियों ने धरना दिया. उन्होंने धरने के 10वें दिन विधायक घनश्याम सर्राफ एवं सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह को मांगपत्र सौंपा. एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के भिवानी अध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण, 7वें वेतन आयोग, एलटीसी का भुगतान, मेडिकल लीव, कैशलेस बीमा, ईएल/सीएल, पुरानी तबादला नीति को लागू करने की मांग कर रहे हैं.
सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप: उन्होंने कहा कि लंबे समय से एनएचएम कर्मचारी सरकार की अनदेखी झेल रहे हैं. अब मजबूर होकर उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब एनएचएम कर्मचारी सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं. वो अपना हक मिलने तक पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में करीब 18 हजार एनएचएम कर्मचारी हैं.