छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NH 30 में दूसरे दिन भी जाम, 20 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन - NH 30 JAM

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में चिल्फी घाटी में जाम से रास्ते में फंसे लोग परेशान हो रहे हैं.

NH 30 Jam
रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2025, 1:12 PM IST

कवर्धा:कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 के चिल्फी घाटी में गुरुवार रात 11 बजे से जाम लगा हुआ है. जो शनिवार सुबह 12 बजे तक भी नहीं खुल पाया है. स्थानीय पुलिस छोटी कार व बाइक को निकालने में मदद कर रहे है, लेकिन यात्री बस और सब्जी -फल लेकर जा रहे माल वाहक ट्रक फंसे हुए हैं. जिससे लोग परेशान हैं तो वहीं व्यापारियों का करोड़ों का नुक़सान होने की आशंका है.

चिल्फी में गुरुवार रात से जाम: बताया जा रहा गुरुवार रात 11 बजे चिल्फी के नागमोरी घाट के टर्निंग में दो अलग-अलग जगहों पर भारी वाहनों में तकनीकि समस्या आ गई है. जिससे कारण दूसरी गाड़ियां आगे नहीं निकल पा रही है.

रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

घाट में एक तरफ पहाड़ और दूसरी ओर सैकड़ों फीट गहरी खाई के कारण रिस्क लेना संभव नहीं है. यही कारण एक के बाद एक वाहनों की लंबी कतार लगाते चली गई और 20 किलोमीटर की लंबी लाइन चिल्फी में लग गई.

20 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिल्फी घाटी के टर्निंग में गाड़ियां खराब होने से जाम:चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि पुलिस टीम लगातार घाट में मौजूद हैं. कार, बाइक और छोटी गाड़ियों को रास्ता देकर निकाला जा रहा है. जो ट्रक खराब हुए हैं उनकी रिपेयरिंग कराई जा रही है. उम्मीद है जल्द ही गाड़ियां ठीक हो जाएंगी और रास्ता क्लियर हो जाएगा.

संजय केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, प्लांट के अंदर कई जगह ब्लास्ट की सूचना, दमकल की टीम मौके पर
छत्तीसगढ़ में बाघिन की मौत, अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला मादा टाइगर का शव
गणतंत्र दिवस परेड, घर से निकलने से पहले जरूर देखें रोड मैप प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details