सरायकेला-खरसावां: जिले के चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो गौरी घाट से लगातार अवैध बालू खनन मामले की खबरें मीडिया में प्रकाशित होने के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इसे लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर एनजीटी की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को कपाली गौरी घाट पर अवैध बालू खनन की जांच करने पहुंची थी.
जांच के दौरान डोबो गौरी घाट से भारी मात्रा में अवैध बालू जब्त
हाईकोर्ट ने मामले में एनजीटी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी. टीम में मुख्य रूप से पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधिकारी राजीव रंजन, जिला कार्यपालक दंडाधिकारी समेत सरायकेला एडीएम शामिल थे. टीम ने कार्रवाई के दौरान डोबो गौरी घाट से भारी मात्रा में अवैध बालू का स्टॉक जब्त किया है.
एनजीटी कोर्ट में 15 अप्रैल को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
इस संबंध में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को डोबो गौरी घाट पहुंचकर टीम ने जांच की है. संबंधित रिपोर्ट तैयार कर एनजीटी कोर्ट में 15 अप्रैल को सौंप दी जाएगी. इसके बाद एनजीटी कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा.
स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं होने के मामले में टीम ने साधी चुप्पी