राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेक्सा एवरग्रीन फ्रॉड केस: ठगी के शिकार 22 पीड़ित चढ़े पानी की टंकी पर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - Nexa Evergreen fraud case

नेक्सा एवरग्रीन कंपनी फ्रॉड मामले में पीड़ित न्याय की गुहार लगाने पानी की टंकी पर चढ़ गए. पीड़ितों ने ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है.

Nexa Evergreen fraud case
नेक्सा एवरग्रीन फ्रॉड केस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 7:07 PM IST

ठगी पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

जयपुर.नेक्सा एवरग्रीन कंपनी फ्रॉड मामले में पीड़ित लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग को लेकर शनिवार अल सुबह 22 पीड़ित राजधानी जयपुर के सुदर्शनपुरा में पानी की टंकी पर चढ़ गए. पीएचईडी की टंकी पर चार महिलाओं समेत करीब 22 पीड़ित चढ़कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पूरा मामला निवेश के नाम पर 2700 करोड़ रुपए की ठगी का बताया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ितों से समझाइश की जा रही है.

पीड़ितों ने बताया कि हम नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से पिछले 12 महीने से लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई बार धरने प्रदर्शन भी किए. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कई बड़े ठग खुलेआम घूम रहे हैं. उच्च अधिकारियों तक भी न्याय की गुहार लगाई गई है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमारी मांग है कि मामले में जांच अधिकारी भी चेंज होना चाहिए. हमारा ठगी का पैसा जल्दी से जल्दी वापस मिले. बैंकों से लोन लेकर हम मानसिक और आर्थिक प्रताड़नाए झेल रहे हैं. जल्दी से जल्दी कार्रवाई करके हमें रिलीफ दी जाए. गुजरात की धोलेरा सिटी में निवेश के नाम पर ठगी की गई थी. प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर बड़ा प्रोजेक्ट बताया गया था.

पढ़ें:नेक्सा एवरग्रीन घोटाला : पीड़ितों ने दिनेश एमएन से की मुलाकात, बोले- बदला जाए जांच अधिकारी

पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने हमें लालच दिया था कि 14 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा. लेकिन हमें अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है. शुरुआत में इन लोगों ने बिजनेस के तौर पर हमें जानकारी देकर पैसा निवेश करवाया था. पूरा प्रोसेस लीगल बताया गया था. बाद में पता चला कि एमएलएम कंपनी है. पूरा अनलीगल काम है. 80 प्रतिशत एक्स सर्विसमैन जोड़े गए हैं. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके पीड़ितों का पैसा वापस दिलाया जाए.

पढ़ें:नेक्सा एवरग्रीन घोटाला : ठगी के शिकार पीड़ित पानी की टंकी पर चढ़े, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

एडीजी क्राइम में दिया था आश्वासन:पीड़ितों के मुताबिक जनवरी 2023 में ठगी हुई थी. 12 महीने से लगातार न्याय की मांग की जा रही है, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. सभी पीड़ित आर्थिक रूप से बहुत परेशान हैं. 26 दिसंबर, 2023 को ज्योति नगर इलाके में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. उस दौरान एडीजी क्राइम दिनेश एमएन कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें:Fraud In Jodhpur: रकम दोगुनी होने के लालच ने डुबोया, करवड़ थाना क्षेत्र में करीब 50 करोड़ की हुई ठगी

पीड़ित सतवीर सिंह चौधरी के अनुसार 2700 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में 103 एफआईआर दर्ज हुई है. अब तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जमीन और इंडस्ट्री में पैसे लगाने के नाम पर यह ठगी है. 2018 और 2019 में यह कंपनी राजस्थान और देशभर में एक्टिव हुई थी. 2 जनवरी, 2023 के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पैसा देने से इनकार कर दिया. इस मामले में करीब 70,000 से अधिक पीड़ित ठगी का शिकार हो चुके हैं.

एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन के मुताबिक कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. पीड़ितों से समझाइश करके पानी की टंकी से नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ितों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी एफआईआर पर जांच चल रही है. कुछ आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार भी कर चुकी है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Mar 9, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details