नई दिल्ली:राजधानी के अमन विहार थाना इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. शनिवार को नवविवाहिता अपने ही घर में फंदे से झूलती मिली. मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिसंबर में अमन विहार निवासी युवती की शादी हरिकिशन नाम के शख्स से हुई.
दरअसल शनिवार को परिवारजनों को युवती के गुमशुदगी की खबर मिली, जिसके बाद उन्होंने युवती की तलाश की. जब परिजनों ने घर में देखा तो घटना के बारे में पता चला, जिससे उनके होश फाख्ता हो गए. परिजनों का आरोप है कि युवती के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए उसकी हत्या की है.
यह भी पढ़ें-पार्किंग के बेसमेंट में जमा हुए पानी में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आने से युवक की मौत
मृतक युवती के परिजन जब पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने रविवार को मंगोलपुरी एस ब्लॉक चौक पर जमकर बवाल काटा. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और नाराजगी जाहिर की. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को भी तैनात किया और कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत कराकर रोड को खाली कराया गया. फिलहाल अमन विहार पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. उधर परिजनों ने मामले में मृतक युवती के पति के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है और मामले में न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिगों ने घर में घुसकर महिला की हत्या की, बेटी से छेड़खानी का किया था विरोध