उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवविवाहिता का ऐलान, मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, शादीशुदा चार बच्चों के प्रेमी संग रहूंगी - married woman absconds with lover - MARRIED WOMAN ABSCONDS WITH LOVER

आगरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. शादी के कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता पति को छोड़कर अपने प्रेमी संग भाग गई. युवती का प्रेमी शादीशुदा चार बच्चों का बाप है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 5:14 PM IST

आगरा:जिले में शादी के 9 दिन बाद मायके से विदा होकर जा रही नवविवाहिता अपने पति की बाइक से कूद कर प्रेमी के साथ रास्ते में ही भाग निकल गई थी. इसको लेकर पीड़ित पति ने शमशाबाद थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. रविवार देर शाम नवविवाहिता थाना शमसाबाद पहुंची. उसने पति और मायके में जाने से इनकार कर दिया. कहा कि, मैं अपने प्रेमी के संग ही रहूंगी. जबकि, विवाहिता का प्रेमी चार बच्चों का पिता है. युवती अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी है.

22 अप्रैल की थी शादी:बता दें कि, फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी 22 अप्रैल को शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ हुई थी. मायके से विदा होकर युवती अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी. तभी वो रास्ते में बाइक से कूदकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जिससे पति परेशान हो गया था. इसके बाद पति ने पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.

प्रेमी संग रहने की जिद:रविवार देर शाम नवविवाहिता शमशाबाद थाना पहुंची. नवविवाहिता के थाने आने की सूचना पर मायका पक्ष और ससुराल पक्ष के लोग भी पुलिस थाने में पहुंच गए. जब मायका और ससुराल पक्ष के लोगों ने नवविवाहिता से बात की, तो उसने सभी से दो टूक कह दिया, कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी. भले ही प्रेमी शादीशुदा है. उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं. लेकिन, उसके ही साथ जाऊंगी और रहूंगी. इससे शमशाबाद पुलिस भी असमंजस की स्थिति में आ गई.

इसे भी पढ़े-दहेज की बलि चढ़ी महिला; शादी के एक साल बाद ही जिंदा जला दिया, पति, सास-ससुर समेत 8 पर केस - Woman Burnt Alive In Firozabad


पति को कराए गहने वापस:नवविवाहिता का ये रूप और तेवर देखकर सभी हैरान रह गए. पति भी नवविवाहिता के तेवर से बेहद आहत है. सब इंस्पेक्टर दीप्ति चौधरी से पति ने शिकायत करते हुए बताया, कि उसकी पत्नी गहने पहनकर गई थी. उसके बारे में पत्नी से पूछा जाए. जैसे ही एसआई ने नवविवाहिता से गहने के बारे में पूछा, तो उसने प्रेमी के एक रिश्तेदार से गहने मंगवा लिए और पति और मायके वालों को दे दिया. एसआई दीप्ति चौधरी ने बताया, कि नवविवाहिता अपने पति और परिजन के साथ नहीं जाना चाहती है. लेकिन, पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद वह देर रात अपने परिजनों के साथ चली गई.

नौकरी लगते ही बेटी का बदला व्यवहार:बता दें कि, पुलिस थाना पर एक पति और एक पिता लाचार दिखा. पति जहां अपनी नवविवाहित पत्नी की बेवफाई देखकर हैरान था तो पिता अपनी किस्मत को कोस रहा थाा. पिता ने बताया कि, उन्होंने बेटी को पढ़ाया ताकि वह कुछ बन जाए. जब उसकी संविदा पर नौकरी लगी तो, इसके बाद से ही उसका व्यवहार बदल गया.

यह भी पढ़े-शादी के तीन दिन बाद ही गर्भवती हुई बहू, डॉक्टर ने सास को सुनाई खुशखबरी तो हो गया कांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details