उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवगठित मोदी सरकार ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात, सीएम धामी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री का जताया अभारा - UTTARAKHAND SHARE OF CENTRAL TAXES

नवगठित मोदी सरकार ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में मिलने वाली जून माह की धनराशि के साथ ही अतिरिक्त किस्त भी जारी है, जिसके तहत उत्तराखंड को 1562.44 रुपए की धनराशि मिली है.

uttarakhand
पीएम मोदी से मिलते हुए सीएम धामी (फाइल फोटो) (सोर्स (उत्तराखंड सूचना विभाग))

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 11, 2024, 3:52 PM IST

देहरादून: केंद्र में नव गठित मोदी सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है. सरकार गठन के ठीक बाद केंद्र ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में उत्तराखंड को मिलने वाली जून माह की धनराशि के साथ ही अतिरिक्त किस्त भी जारी है, जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है.

दरअसल, दो माह की यह किस्त देश के तमाम राज्यों को दी गई है. वहीं उत्तराखंड को भी केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के तौर पर 1562.44 करोड़ रुपए की धनराशि मिली है. जिसके लिए सीएम धामी ने केंद्र सरकार का अभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से 1562.44 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है. साथ ही सीएम धामी ने कहा कि इस धनराशि के माध्यम से राज्य की विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ ही नई योजनाओं के संचालन में सहायता प्राप्त होगी. बता दें कि नव गठित सरकार ने बजट आने से पहले ये कदम उठाया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिए अतंरिम बजट प्रस्तुत किया था.

पढ़ें-मॉनसून की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश, बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details