राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IAS टीना डाबी ने बाड़मेर कलेक्टर का संभाला कार्यभार, बताई अपनी प्राथमिकताएं - Tina Dabi Took Charge as Barmer DM

बाड़मेर की नई कलेक्टर टीना डाबी ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर डाबी ने सड़क, सीवरेज, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा और शिक्षा जैसे मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताया.

Newly appointed Barmer District Collector Tina Dabi
बाड़मेर की नई कलेक्टर टीना डाबी (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 4:35 PM IST

टीना डाबी ने कलेक्टर का कार्यभार संभालते ही जता दिए अपने इरादे (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर: भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी टीना डाबी ने शनिवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने पदभार ग्रहण करवाया. इस मौके पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर टीना डाबी का अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया.

इससे पूर्व नवनियुक्ति जिला कलेक्टर को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उपखंड अधिकारी समुंदरसिंह भाटी ने उनकी आगवानी की. पदभार ग्रहण करने के बाद डाबी ने अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर जानकारी प्राप्त की. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी, एसडीएम समुंदरसिंह भाटी, पीआरओ प्रमोद वैष्णव और मदन बारूपाल मौजूद रहे.

पढ़ें:चर्चित आईएएस टीना डाबी बनीं बाड़मेर की कलेक्टर, निशांत जैन का हुआ तबादला - RAJASTHAN BUREAUCRACY

पदभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि जिले में हाल में हुई बारिश की वजह से सड़कों के हालात खराब हैं. शहर में सीवरेज सिस्टम की समस्या के साथ-साथ बिजली, पानी की समस्याओं के बारे में बताया गया है. इसके साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं क्रियान्वयन पूरी तत्परता के साथ किया जाएगा.

पढ़ें:IAS तबादला सूची में 99 का फ़ेर, जानिए टीना डाबी और उनके पति की कहां हुई पोस्टिंग - Rajasthan IAS Transfer

इसके आलवा शिक्षा और महिला सुरक्षा पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. डाबी ने बताया कि इससे पहले वह जैसलमेर जिले में कलेक्टर रह चुकी हैं. ऐसे में वहां का अनुभव भी यहां काम आएगा. क्योंकि जैसलमेर ओर बाड़मेर दोनों मिलते-जुलते हैं. जैसलमेर की तरह बाड़मेर में भी टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे. बता दें कि 2 दिन पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक बड़ा बदलाव करते हुए 108 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details