उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर शर्मसार हुई मां की ममता: नहर में मिला नवजात का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - NEWBORN BODY FOUND IN HALDWANI

हल्द्वानी लालकुंआ में नहर में नवजात का शव मिला. जिसके बाद पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.

Haldwani newborn body
नहर में मिला नवजात का शव (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2024, 9:16 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई नहर में एक नवजात के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नहर में मिला नवजात का शव:हल्द्वानी लालकुआं में फि‍र मां की ममता शर्मसार हुई है. जहां कि‍सी ने अपने नवजात बच्चे का शव नहर में फेंक दिया. सुबह मोटाहल्दू स्थित गांव में खेतों में सिंचाई करते समय नहर में लोगों ने एक नवजात की शव देखा. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना लोगों ने निवर्तमान ग्राम प्रधान सीमा पाठक को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नवजात का शव सिंचाई नहर में पड़ा हुआ था. जांच पड़ताल में पता चला कि नवजात बालक पूर्ण रूप से विकसित है और उसको कपड़े में लपेटकर फेंका गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:प्रथम दृष्टया में प्रतीत हो रहा है कि संभवत नवजात की शव नहर में बहकर आया होगा. नवजात की शव मिलने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ थी नहर के किनारे लगे लोगों के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
पढ़ें-पाबौ क्षेत्र में हाईवे किनारे मिला नवजात का शव, कलयुगी मां को खोज रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details