राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नववर्ष 2025 के लिए मेहंदीपुर बालाजी में भव्य सजावट, लाखों श्रद्धालुओं करेंगे दर्शन - NEW YEAR 2025

मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा. भव्य सजावट, महाआरती और छप्पनभोग का होगा आयोजन.

मेहंदीपुर बालाजी में भव्य सजावट
मेहंदीपुर बालाजी में भव्य सजावट (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 7:50 PM IST

दौसा : विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष से एक दिन पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं के जनसैलाब से पूरा आस्थाधाम गुलजार नजर आया. इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में आस्थाधाम की भव्य साज-सजावट की गई. साथ ही मंदिर परिसर के गर्भगृह में देश के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा आर्टिफिशियल फूलों से और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गई है.

महंत नरेशपुरी महाराज ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर सुबह की महाआरती से पहले बालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक करवाया जाएगा. इसके बाद बालाजी महाराज की प्रतिमा को सोने के चोले से सजाकर मनमोहक रूप दिया जाएगा. साथ ही महाआरती का आयोजन किया जाएगा. वहीं, महाआरती के बाद बालाजी महाराज को छप्पनभोग प्रसादी का भोग भी लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-नए साल मनाने के लिए रणथंभौर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, उठा रहे टाइगर सफारी का लुत्फ

राम मंदिर में भी हुई विशेष सजावट : बालाजी मंदिर के साथ ही ठीक सामने स्थित राम मंदिर में भी आकर्षक सजावट की जा रही है. राम मंदिर के बाहर आकर्षक लाइटें लगाई गईं, जिसे देखकर बालाजी आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोहित हो रहा है. वहीं, मंदिर परिसर के करीब 300 मीटर क्षेत्र में रोशनी लगाकर पूरे आस्थाधाम को जगमग किया गया है.

लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर देश के विभिन्न प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु नववर्ष मनाने के लिए मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. इनमें राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और अन्य कई प्रदेशों से श्रद्धालु शामिल थे. इस कारण स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए थे.

इसे भी पढ़ें-न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर जयपुर पुलिस सतर्क, हुड़दंग मचाया तो होगी जेल

मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा के किए पुख्ता बंदोबस्त : नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा गार्डों की संख्या में भी इजाफा किया गया. साथ ही सीसीटीवी के जरिए आस्थाधाम के कोने-कोने पर नजर रखी जाएगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगापुर और दौसा जिले के 100 से भी अधिक पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाप्ता मेहंदीपुर बालाजी में तैनात किया गया है और इमरजेंसी के लिए दो दमकल और 5 एंबुलेंस को मंदिर परिसर के पास तैनात किया है.

भक्त करेंगे आतिशबाजी : रात 12 बजे के बाद धार्मिक नगरी बालाजी महाराज के जयकारों के साथ श्रद्धालु आतिशबाजी के साथ नववर्ष का आगाज करेंगे. इस दौरान करीब 1 घंटे तक श्रद्धालुओं द्वारा बालाजी मंदिर के सामने जमकर आतिशबाजी कर नववर्ष 2025 का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details