मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन मौसम दिखाएगा तेवर, कहीं घूमने जाने से पहले देखें वेदर फॉरकास्ट - 1ST JAN 2025 MP WEATHER

मध्य प्रदेश में साल के पहले दिन की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होने जा रही है. साथ ही कई जिलों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट है.

MP WEATHER ON NEW YEAR
नए साल के पहले दिन का मौसम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 9:47 AM IST

Updated : Dec 31, 2024, 12:37 PM IST

1st Jan 2025 MP Weather :नए साल के आगाज के साथ अगर आप भी परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये वेदर रिपोर्ट जरूर देख लें. दरअसल, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में अब अत्यधिक ठंड और भीषण कोहरे का अलर्ट जारी किया है. यानी 1 जनवरी 2025 की शुरुआत कोल्ड वेव के साथ होगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जनवरी के पहले हफ्ते में एक बार फिर ठंड कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

1 जनवरी 2025 से कोल्ड वेव

मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिन हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब मध्यप्रदेश में शीतलहर चलेगी. नए साल के पहले दिन से ही इसका असर देखने को मिलेगा. 31 दिसंबर की अल सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं 1 जनवरी को पारा लंबा गोता लगा सकता है. प्रदेश के ग्वालियर संभाग के साथ-साथ उज्जैन में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने के आसार हैं. यहां कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, और सागर में भी कोहरे की घनी चादर देखने को मिलेगी.

मध्यप्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट (Etv Bharat)

वाहन सावधानी से चलाएं

नव वर्ष पर अधिकतर लोग पिकनिक या घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. वहीं प्रदेश में जारी घने कोहरे के अलर्ट की वजह से एहतियात बरतने की जरूरत है. दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा पड़ने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं. खासतौर पर कोहरे में नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक होता है. सोमवार सुबह राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई.

तेजी से गिर रहा रात का पारा

बारिश थमने के बाद से दिन और रात के पारे में फिर अंतर आना शुरू हो गया है. रातें पहले के मुकाबले ज्यादा ठंडी होने लगी हैं. वहीं अगले सात दिनों तक रात के तापमान में लगातार गिरावट आने की संभावना है. प्रदेश के प्रमुख शहरों में इंदौर छोड़कर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे चला गया है. वहीं नए साल के पहले दिन इसके और नीचे जाने की संभावना है.

पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी का असर

भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक, '' उत्तर भारत में पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, जिसका सीधा असर अब मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा. दरअसल, उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं से अगले 2-3 दिनों में कोल्डवेव की स्थिति बन रही है.''

यह भी पढ़ें-

भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सतना समेत कई शहरों में मॉनसून जैसी बारिश, मावठे से न्यू ईयर पर होगी जमा देने वाली ठंड

कहां-कहां रहेगा घना कोहरा

ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, गुना, शिवपुरी, नीमच, श्योपुर, मंदसौर और अशोकनगर में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा और देर रात घना कोहरा छा सकता है.

Last Updated : Dec 31, 2024, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details