1st Jan 2025 MP Weather :नए साल के आगाज के साथ अगर आप भी परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये वेदर रिपोर्ट जरूर देख लें. दरअसल, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में अब अत्यधिक ठंड और भीषण कोहरे का अलर्ट जारी किया है. यानी 1 जनवरी 2025 की शुरुआत कोल्ड वेव के साथ होगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जनवरी के पहले हफ्ते में एक बार फिर ठंड कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
1 जनवरी 2025 से कोल्ड वेव
मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिन हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब मध्यप्रदेश में शीतलहर चलेगी. नए साल के पहले दिन से ही इसका असर देखने को मिलेगा. 31 दिसंबर की अल सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं 1 जनवरी को पारा लंबा गोता लगा सकता है. प्रदेश के ग्वालियर संभाग के साथ-साथ उज्जैन में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने के आसार हैं. यहां कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, और सागर में भी कोहरे की घनी चादर देखने को मिलेगी.
वाहन सावधानी से चलाएं
नव वर्ष पर अधिकतर लोग पिकनिक या घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. वहीं प्रदेश में जारी घने कोहरे के अलर्ट की वजह से एहतियात बरतने की जरूरत है. दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा पड़ने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं. खासतौर पर कोहरे में नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक होता है. सोमवार सुबह राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई.
तेजी से गिर रहा रात का पारा
बारिश थमने के बाद से दिन और रात के पारे में फिर अंतर आना शुरू हो गया है. रातें पहले के मुकाबले ज्यादा ठंडी होने लगी हैं. वहीं अगले सात दिनों तक रात के तापमान में लगातार गिरावट आने की संभावना है. प्रदेश के प्रमुख शहरों में इंदौर छोड़कर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे चला गया है. वहीं नए साल के पहले दिन इसके और नीचे जाने की संभावना है.