नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार रात बर्गर किंग आउटलेट में हुई गोलीबारी और हत्या ने राजधानी को हिलाकर रख दिया. दो पक्षों के बीच हुई गैंगवार में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उस व्यक्ति पर करीब 10 से 15 गोलियां चलाई गई थीं. गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि पीड़ित अमन को एक टेबल पर ले जाया जा रहा है. वहां पहले से ही एक महिला खड़ी हुई दिख रही है.
घटना के बाद वह अमन का पर्स और मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गई. ऐसे में पुलिस को इस बात का शक है कि अमन को टारगेट करने से पहले इस लड़की के जरिए उसे जाल में फंसाया गया था, जो अमन को बर्गर किंग में लेकर आई थी. हालांकि पुलिस की तरफ से लड़की के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. घटना वाली रात वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया था जांच के बाद ही हम यह बता पाएंगे कि मृतक के साथ कोई लड़की थी या फिर लड़की के अलावा कोई अन्य भी उसके साथ था.
यह भी पढ़ें-राजौरी गार्डन में युवक की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने