बगोदर, गिरिडीहःहजारीबाग के कुम्हामार टोली की रहनेवाली आरती देवी ने हजारीबाग की डीसी को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. महिला का आरोप है कि उसकी गिरिडीह जिला के सरिया स्थित उसकी जमीन पर कब्जा किया गया है और उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है. आरती देवी ने सरिया के नन्दलाल मंडल, प्रदीप समेत चार पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है.
नन्दलाल ने आरती के आरोप को बताया गलत
इस मामले में आरोपों से घिरे नन्दलाल मंडल से फोन पर ईटीवी भारत से बात की है. नन्दलाल का कहना है कि जमीन पर कब्जा का आरोप पूरी तरह से गलत है. जिस जमीन की बात हो रही है उक्त जमीन आरती देवी के ससुर की है और आरती की सास ने उन्हें जमीन बेच दी थी. आरती देवी ने सरिया थाना में भी शिकायत की थी. इसके बाद सरिया थाना ने आरती देवी, आरती की सास के साथ उन्हें भी बुलाया था. थाना में हुई बैठक में आरती की सास ने साफ कहा कि जमीन उन्होंने बेची है. जमीन जब आरती की सास ने बेची है तो जबरन जमीन पर कब्जा करने का मामला बनता ही नहीं है. नन्दलाल ने आरती पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
सरिया थाना की पुलिस ने स्थिति स्पष्ट की
इधर, सरिया थाना के पुलिस निरीक्षक ज्ञानरंजन ने बताया कि आरती देवी नामक महिला पहले भी थाना आ चुकी हैं. इनके द्वारा यह शिकायत की गई थी कि उनकी सास ने कोई भी जमीन का करार किसी के साथ नहीं किया है और जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. ऐसे में आरती देवी और उनकी सास भी बुलाया गया था. आरती देवी की सास अपनी विवाहिता पुत्री के साथ थाने आयी थी और यह कहा था कि जमीन का करार उन्होंने स्वयं किया है.
आरती की सास ने बेची थी जमीन