नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आबादी लगातार बढ़ रही है. देश के विभिन्न हिस्सों से रोजगार की तलाश में लोग एनसीआर में आकर बस रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में जमीनों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. मध्यमवर्गीय परिवार के मकान के सपने को साकार करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नई टाउनशिप विकसित कर रहा है. विकास प्राधिकरण द्वारा नया गाजियाबाद के बाद के नाम से नई टाउनशिप विकसित की जाएगी. योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्राधिकरण तेजी से काम कर रहा है. 3 अगस्त को बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के मुताबिक, शासन के द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/ नए शहर प्रोत्साहन योजना लाई गई थी. जिसके तहत यूपी के सभी विकास प्राधिकरण को लैंड बैंक स्थापित करने और नई टाउनशिप लाने के लिए सीड कैपिटल की फंडिंग की जा रही है. मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर आदि प्राधिकरणों द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजे गए. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा एक नई टाउनशिप 'नया गाजियाबाद' के नाम से लाई जा रही है.
500 हेक्टेयर जमीन पर बसेगी टाउनशिपः प्राधिकरण 4 से 5 चरणों में इस टाउनशिप को लाने का प्रयास कर रहा है. नया गाजियाबाद टाउनशिप में एडू सिटी, स्पोर्ट्स सिटी, मेडिसिटी, साइबर सिटी आदि को प्राथमिकता दी गई है. बताया जा रहा है कि 500 हेक्टेयर एरिया में विकसित होने वाले इस नए शहर की योजना आवासीय के साथ ही साथ कमर्शियल भी होगी. इस योजना के लिए जीडीए 6 गांवों की जमीन लेगा. इनमें अटौर नंगला, फिरोजपुर, मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर और शमशेर गांव शामिल हैं. यहां की अधिकांश जमीन कृषि योग्य हैं.