उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नई टिहरी पीजी कॉलेज में छात्रों का धरना 39 दिन बाद खत्म - New Tehri PG College - NEW TEHRI PG COLLEGE

New Tehri PG College, Students protest in New Tehri नई टिहरी के पीजी कॉलेज में छात्रों की धरना समाप्त हो गया है. यहां छात्र 39 दिनों से धरने पर बैठे थे. छात्रों ने डीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया.

Etv Bharat
छात्रों का धरना 39 दिन बाद खत्म (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 9:14 PM IST

टिहरी: पीजी कॉलेज के छात्र मांगों को लेकर 39 दिनों से धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों से आज डीएम मयूर दीक्षित और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने मुलाकात की. जिसके बाद छात्रों की सभी बातें मान ली गई. जिसके बाद पीजी कॉलेज के छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया है.

बता दें पीजी कॉलेज में एबीवीपी के छात्र कॉलेज एवं जनहित की मांगों के लिए 39 दिन से धरने पर बैठे थे. उन्होंने जिलाधिकारी ने आश्वासन पर धरना समाप्त किया है. जिलाधिकारी ने कहा छात्रों की अच्छी से अच्छी शिक्षा देने में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. साथ ही महाविधालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. साथ ही तत्काल जाखणीधार विकास खंड के टिपरी व चम्बा विकास खण्ड के छात्र-छात्राओं के लिए पीजी कॉलेज आने जाने के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की जाएगी.

छात्रों की मांगे

  • महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस का दर्जा दिलाएं.
  • जिस भूमि-भवन में वाण्जिय संकाय की कक्षाएं संचालित होती हैं वे महाविद्यालय के बहुउददेशीय हॉल को महाविद्यालय के नाम करवाएं.
  • महाविद्यालय में दूर-दराज के छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज बस की सुविधा.
  • महाविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा.
  • महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पीने के पानी की उचित सुविधा.
  • महाविद्यालय में प्रत्येक संकाय के लिए स्मार्ट क्लासेज.
  • बहुउददेशीय हाल का नवीनीकरण.

ABOUT THE AUTHOR

...view details