फतेहपुर :जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक अधिवक्ता ने जूते की दुकान के मालिक को नोटिस भेजा है. कहा है कि दुकान से खरीदा गया जूता पांच दिन में ही फट गया. इसके कारण वह अपने रिश्तेदार की शादी में नहीं जा पाया. इसका असर यह हुआ कि वह मानसिक रूप से बीमार पड़ गया. उसकी हालत नाजुक हो गई और उसे अस्पताल तक में भर्ती कराना पड़ा. अधिवक्ता ने दुकानदार को नोटिस भेज इलाज में हुआ खर्च और जूते के लिए दिए गए पैसे वापस करने की मांग की है.
शहर के कमला नगर, कलेक्टरगंज के रहने वाले ज्ञानेंद्र भान त्रिपाठी शे से वकील हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने साले के बेटे की शादी में शामिल होना था. इसके लिए वे जूते के शो रूम पहुंचे और 21 नवंबर को एक जोड़ी जूता खरीदा. उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट भी किया,गया जिसकी रसीद दुकानदार द्वारा उनको दी गई. जूते की वारंटी 6 महीने बताई गई. कहना है कि चार से पांच दिन में ही जूता फट गया. जिसके कारण वह अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल नहीं हो पाए. इससे वह मानसिक तनाव में आकर बीमार पड़ गए. उनका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया. इलाज में उनके 10 हजार रुपये का खर्च हो गए.