बीजापुर: बीजापुर के धुर नक्सल क्षेत्रों में नक्सल समस्या के खात्मे को लेकर किए जा रहे प्रयास में तेजी आ रही है. नियद नेल्लानार योजना का भी जिले में विस्तार हो रहा है. पहली बार बीजापुर के धुर नक्सल क्षेत्र जिडपल्ली में सुरक्षा कैंप खुला है. नक्सलियों के मांद में घुसकर फोर्स ने नए कैंप की स्थापना की है. बस्तर पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से इस क्षेत्र में कैंप की स्थापना के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.
नक्सलियों के पीएलजीए कोर के गढ़ में खुला कैंप: जिडपल्ली को नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन का कोर गढ़ कहा जाता है. यहां बीते 23 नवंबर को सुरक्षा बलों के कैंप की स्थापना की गई. इस कैंप की स्थापना से नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी एक्शन की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही आस पास के क्षेत्रों में सड़क और पुलिया निर्माण में भी तेजी आएगी.
जिडपल्ली में खुला फोर्स का कैंप (ETV BHARAT)
सड़क निर्माण में मिलेगी सुरक्षा: जिडपल्ली में सुरक्षाबलों का नया कैंप खुलने से स्थानीय लोगों में इलाके के विकास को लेकर उम्मीद जगी है. नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों के निर्माण के लिए सुरक्षाबल और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराते हैं. ऐसे में इस कैंप की स्थापना से यहां सड़क निर्माण का कार्य होगा. लोगों को उम्मीद है कि इस इलाके में पुल के कंस्ट्रक्शन में भी तेजी आएगी. इसके साथ ही कैंप होने से इलाके में मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा. यहां सुविधाओं का विकास होने से आने वाले समय में लोगों को आसानी से आवागमन के साधन मिल सकेंगे.
गांव वालों के साथ फोर्स के जवान (ETV BHARAT)
नया कैंप खुलने से क्षेत्र में बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके. क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. क्षेत्र में पीडीएस दुकानें खोली जाएंगी ताकि लोगों को राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुविधा मुहैया कराई जा सके. क्षेत्र में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. इलाके में संचार सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा: बीजापुर जिला प्रशासन
जिडपल्ली गांव में खुशी का माहौल: जिडपल्ली गांव में कैंप खुलने से खुशी का माहौल है. लोगों में सुरक्षा की उम्मीद जगी है. नया कैंप खुलने से सीआरपीएफ की टीम ने लोगों का मेडिकल जांच किया.