भाजपा के नए अध्यक्ष की ताजपोशी (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर) जयपुर: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भव्य समारोह के बीच आज पदभार ग्रहण कर लिया. मदन राठौड़ के जयपुर पहुंचने पर बीजेपी के अलग-अलग मोर्चों ने उनका भव्य स्वागत किया. अंदरखाने गुटबाजी में बंटी बीजेपी को एक मंच पर लाकर काम करना नए अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने बड़ी चुनौती है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद मदन राठौड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जो गुरु मंत्र दिया है, उसे वो हमेशा अपने साथ रखेंगे. मंच से जो चेतावनी मिली है, उसका भी ध्यान रखेंगे. राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से सरकार की तारीफ करने का आह्वान किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल, वसुंधरा राजे, सीपी जोशी सहित भाजपा नेताओं के साथ राठौड़ (ETV Bharat Jaipur) उन्होंने कहा कि अगर सरकार के काम से खुश नहीं हो, तो हमें बताओ, हम आपकी बात सुनेंगे. अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष में कोई फर्क नहीं होता है. हम सब मिलकर काम करेंगे. राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रेम देखकर मेरा गला भर गया, मुझसे गलती हो तो मुझे माफ कर देना. आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करूंगा. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने की भूमिका निभाऊंगा. जनता कार्यकर्ताओं को सरकार का नुमाइंदा मानती है. जनता धन्यवाद और शिकायत आपको ही देती है. सरकार आपकी है इसलिए सरकार की प्रशंसा करो. हम सुनेंगे आपकी बात आपके लिए सेतु का काम करेंगे.
पढ़ें: भाजपा के नए 'बॉस' मदन राठौड़ आज करेंगे पदभार ग्रहण, संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा
बता दें कि अध्यक्ष पद संभालने के साथ ही राठौड़ को सबसे पहले तो प्रदेश की 5 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की अग्निपरीक्षा से गुजरना है. वह भी ऐसे हालत में जब उपचुनाव में पिछले 10 सालों में भाजपा का ट्रैक रिकार्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा. पिछले दो अध्यक्षों के कार्यकाल में जिस तरह से पार्टी में गुटबाजी रही, उसको खत्म कर समावेशी टीम बनाकर काम करना राठौड़ के सामने चुनौती से कम नहीं है.
बाइक रैली से पार्टी कार्यलय पहुंचे:राठौड़ दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा के प्रमुख नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एयरपोर्ट से 'बाइक रैली' के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को पार्टी कार्यालय तक लेकर पहुंचे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूजन के बाद नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए पंडाल में प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को राठौड़ ने संबोधित किया.
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मदन राठौड़ ने संभाला कार्यभार (ETV Bharat Jaipur) अध्यक्ष पद के साथ चुनौतियां भी:अध्यक्ष पद संभालने के साथ मदन राठौड़ के सामने सबसे बड़ी चुनौती अगले 6 महीने के भीतर होने वाले प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों के उप चुनाव है. लोकसभा चुनाव में खराब परफॉर्मेंस के बाद अब राठौड़ के सामने उपचुनाव में अच्छा रिजल्ट देना एक बड़ी चुनौती होगी. वह भी इन परिस्थितियों में जबकि जिन 5 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां एक पर भी भाजपा काबिज नहीं है. वहां पर तीन कांग्रेस और एक आरएलपी और एक बाप के खाते में है. ऐसे में किस रणनीति के साथ उपचुनाव में उतरा जाए ताकि ये सीटे भाजपा की झोली में आ सके. पिछले 10 सालों से उपचुनाव में हार के भाजपा के ट्रैक रिकार्ड को न केवल बदलना होगा, बल्कि जनता के बीच पार्टी की इमेज भी ठीक करनी होगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के भाजपा नेता को मिली जिंदा जलाने की धमकी, फोन करने वाले शख्स ने कही ये बात
संगठन में गुटबाजी: भाजपा संगठन में चल रही गुटबाजी को खत्म करना नए अध्यक्ष के सामने एक बड़ी चुनौती है. पार्टी फिलहाल अलग-अलग खेमों में बंटी है. यह देखने वाली बात होगी कि क्या नए अध्यक्ष पार्टी को एक छाते के नीचे लेकर आएंगे. अब सबकी निगाहें इस बात पर भी रहेगी कि राठौड़ सीपी जोशी की टीम के साथ काम करेंगे या फिर संगठन में आमूलचूल परिवर्तन करेंगे.
मंदिर में जाएंगे नए प्रदेशाध्क्ष:मदन राठौड़ शाम 5 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर, शाम 5.30 बजे जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर, शाम 6 बजे राजापार्क स्थित गुरुद्वारा और 6.30 बजे जवाहर नगर स्थित जैन मंदिर में देव दर्शन करेंगे.
केंद्र से लेकर प्रदेश के बड़े नेता हैं मौजूद: राठौड़ के अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित राजस्थार सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित सभी 200 विधानसभाओं से कार्यकर्ता पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे.