ETV Bharat / state

'ज्यादा परेशान करे अधिकारी तो उन्हें ठोक दो…बाकी हम देख लेंगे', कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने दिया विवादित बयान - MLA ABHIMANYU POONIA

बाड़मेर में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने विवादित बयान दिया है.

कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया
कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2024, 11:54 AM IST

बाड़मेर : जिले के सीमावर्ती गांव सेड़वा में शनिवार को आयोजित कांग्रेस के 'नौकरी दो-नशा नहीं' बाइक रैली कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कई नेता शामिल हुए. बाइक रैली के बाद देर शाम को कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अभिमन्यु पूनिया ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी ज्यादा परेशान करें तो उन्हें पीट दिया करो, बाद में हम निपट लेंगे.

बढ़ते नशे पर जाहिर की चिंता : पूनिया ने कहा कि राजस्थान में नशा बढ़ रहा है. नशे की वजह से पूरे गांव का माहौल खराब होता है. एक व्यक्ति का नशा न केवल उसके परिवार को बल्कि कई परिवारों को खराब करता है. उन्होंने दावा किया वो जिस इलाके से आते हैं, वहां सफेद पाउडर खत्म हो चुका है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारें नौजवान की बात करती है. रोजगार की बात करती है. देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से रोजगार देने की केवल बात की गई है. एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया.

पढ़ें. 'नशा कर जिंदगी से मत खेलो, खेलना है तो क्रिकेट खेलो' : सुरेश रैना

भजनलाल सरकार पर साधा निशाना : पूनिया ने प्रदेश की भजनलाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार का एक साल पूरा हो गया. एक भी युवा को नौकरी नहीं दी. युवाओं को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती आप नौजवान साथी हैं. उन्होंने बताया कि इस बाइक रैली से सरकार और जिला प्रशासन को संदेश दिया है. सरकार और प्रशासन को नौजवानों की बात सुननी पड़ेगी. पानी, बिजली पर बात करनी पड़ेगी.

बिगड़े बोल!: पूनिया ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि कांग्रेस के किसी साथी या आम जनता के साथ अन्याय हुआ तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर हर जगह जाएगा. हम लोग आपके साथ हैं. अधिकारी अगर ज्यादा परेशान करें तो नौजवान साथी मजबूत हैं. बाड़मेर, जैसलमेर, मारवाड़ का नौजवान वैसे ही मजबूत है. अधिकारी को ठोक (पीट) दिया करो. उसके बाद हम सब निपट लेंगे.

बाड़मेर : जिले के सीमावर्ती गांव सेड़वा में शनिवार को आयोजित कांग्रेस के 'नौकरी दो-नशा नहीं' बाइक रैली कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कई नेता शामिल हुए. बाइक रैली के बाद देर शाम को कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अभिमन्यु पूनिया ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी ज्यादा परेशान करें तो उन्हें पीट दिया करो, बाद में हम निपट लेंगे.

बढ़ते नशे पर जाहिर की चिंता : पूनिया ने कहा कि राजस्थान में नशा बढ़ रहा है. नशे की वजह से पूरे गांव का माहौल खराब होता है. एक व्यक्ति का नशा न केवल उसके परिवार को बल्कि कई परिवारों को खराब करता है. उन्होंने दावा किया वो जिस इलाके से आते हैं, वहां सफेद पाउडर खत्म हो चुका है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारें नौजवान की बात करती है. रोजगार की बात करती है. देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से रोजगार देने की केवल बात की गई है. एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया.

पढ़ें. 'नशा कर जिंदगी से मत खेलो, खेलना है तो क्रिकेट खेलो' : सुरेश रैना

भजनलाल सरकार पर साधा निशाना : पूनिया ने प्रदेश की भजनलाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार का एक साल पूरा हो गया. एक भी युवा को नौकरी नहीं दी. युवाओं को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती आप नौजवान साथी हैं. उन्होंने बताया कि इस बाइक रैली से सरकार और जिला प्रशासन को संदेश दिया है. सरकार और प्रशासन को नौजवानों की बात सुननी पड़ेगी. पानी, बिजली पर बात करनी पड़ेगी.

बिगड़े बोल!: पूनिया ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि कांग्रेस के किसी साथी या आम जनता के साथ अन्याय हुआ तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर हर जगह जाएगा. हम लोग आपके साथ हैं. अधिकारी अगर ज्यादा परेशान करें तो नौजवान साथी मजबूत हैं. बाड़मेर, जैसलमेर, मारवाड़ का नौजवान वैसे ही मजबूत है. अधिकारी को ठोक (पीट) दिया करो. उसके बाद हम सब निपट लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.