पटना: नए साल में राजधानी पटना के हवाई यात्रियों को एक और खुशखबरी मिलने जा रही है. एयर इंडिया पटना के लिए नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. 15 जनवरी से हैदराबाद और पटना के लिए विमान सेवा शुरू होगी. इस समय पटना हैदराबाद के लिए तीन जोड़ी विमानों का संचालन होता है.
15 जनवरी से हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट : जानकारी के मुताबिक, आईएक्स 2894 हैदराबाद से सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर पटना में लैंड करेगी. वहीं वापसी में पटना से आईएक्स 2887 दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर पटना से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी और शाम तीन बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद में लैंड करेगी.
क्या होगा टाइम टेबल :
- हैदराबाद से पटना - (IX2894)- 11:05 AM - 01:05 PM
- पटना से हैदराबाद (IX2887) 01:45 PM – 03:55 PM
एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से भड़ेगी उड़ान :एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, 15 जनवरी 2025 से बेंगलुरु और हैदराबाद से पटना के लिए दैनिक सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं. आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिंक पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज :पटना से हैदराबाद के लिए करीब 10 उड़ानें रोजाना उड़ान भरती हैं. जिनमें से 3 जोड़ी उड़ान सीधी हैं और सात कनेक्टिंग हैं. पटना हैदराबाद के बीच सिर्फ एक एयरलाइंस इंडिगो विमान का संचालन करती है. पटना से हैदराबाद की दूरी करीब 1160 किलोमीटर है और उड़ान की अवधि (समय) 2 घंटे के आसपास है.