वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के रेडियोलॉजी विभाग में अब एक्स-रे के लिए मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. इस विभाग में अब नई डिजिटल एक्स-रे मशीन आ गई है. इस मशीन में न तो प्लेट लगाने की झंझट होगी और न ही मरीज को रिपोर्ट के लिए देर तक इंतजार करना होगा.
मशीन के लगाए जाने के बाद सर सुंदरलाल अस्पताल में मरीजों की एक्स-रे के लिए वेटिंग को कम किया जा सकेगा. यह मशीन पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. एक ही क्लिक में रिपोर्ट मिल जाएगी. इससे मरीजों के इंतजार कम करना पड़ेगा. वहीं आंखों की सर्जरी के लिए भी दिल्ली से मशीनें मंगाई जा रही हैं.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर और सर सुंदरलाल अस्पताल में नई मशीनें लगाई जा रही हैं. दिल और फेफड़ों के मरीजों इलाज के साथ ही बर्न वार्ड के लिए हाईपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर, एनआईसीयू वार्ड में बच्चों के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है.
वार्ड में क्रेमियल मॉनिटर भी लगाया जा रहा है. इसके साथ ही रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल एक्सरे मशीन और फिर आंखों की सर्जरी के लिए नई मशीनों की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए अस्पताल प्रशासन नई मशीनें मंगा रहा है. इन मशीनों के लगाए जाने के बाद यहा आने वाले मरीजों को काफी हद तक अच्छी सुविधाएं दी जा सकेंगी और वेटिंग कम किया जा सकेगा.
एक क्लिक में मिल जाएगी रिपोर्ट:रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों का कहना है, पुरानी मशीन में एक्स-रे कर उस प्लेट को कंप्यूटर में डाउनलोड करने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसके बाद फिल्म तैयार की जाती है. मगर नई मशीन में ऐसा नहीं करना होगा.